Man Vs Wild की शूटिंग के दौरान घायल हुए रजनीकांत
Man Vs Wild की शूटिंग के दौरान घायल हुए रजनीकांत Social Media
मनोरंजन

Man Vs Wild की शूटिंग के दौरान घायल हुए रजनीकांत, जल्द आएंगे नजर

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • रजनीकांत को बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग के दौरान चोट लग गयी

  • बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की गयी शूटिंग

  • रजनीकांत से पहले नजर आये थे नरेंद्र मोदी

राज एक्सप्रेस। बेयर ग्रिल्स के पॉपुलर शो Man vs Wild के बारे में हर कोई जानता है और अब जल्द ही इस चर्चित शो में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत नजर आने वाले हैं। इस बार शो में रजनीकांत को देखना बहुत ही दिलचस्प है। इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, शूटिंग के दौरान रजनीकांत घायल हो गए। हालांकि घबराने वाली बात नहीं है, उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है।

विशेष एपिसोड के लिए की शूटिंग :

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने लोकप्रिय टीवी शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के लिए बेयर ग्रिल्स के साथ एक विशेष एपिसोड शूट किया है, जिसके दौरान रजनीकांत को चोट लग गयी। रजनीकांत को यह चोट मैन वर्सेज वाइल्‍ड की शूटिंग के दौरान बांदीपुर के जंगल में लगी है। बांदीपुर का यह प्रसिद्ध जंगल कर्नाटक में हैं। यहां के जंगल की खासियत यहां के शेर हैं, जो काफी प्रसिद्ध हैं। इसी जगह आज रजनीकांत की शूटिंग हो रही है। शूटिंग के वक्‍त बेयर ग्रिल्‍स भी मौजूद थे। शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रजनीकांत ने पूरी की शूटिंग :

आपको बता दें कि, चोट लगने के बाद भी अभिनेता रजनीकांत ने इस शो की शूटिंग पूरी की। रजनीकांत मैसूर से निकलकर चेन्नई पहुंच चुके हैं। रजनीकांत ने खुद शूटिंग के दौरान चोट लगने के बारे में बताया है कि, "मैंने Man vs Wild के एक एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है। मुझे कोई घाव नहीं है, लेकिन कांटों के कारण थोड़ी खरोंच लगी है, बस मैं ठीक हूं।" पीएम नरेंद्र मोदी के बाद रजनीकांत भारत के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के लिए शूट किया है और वो इस शो में नजर आएंगे।

वहीं अगर रजनीकांत की फिल्मों की बात करें, तो हाल ही में कुछ दिनों पहले ही उनकी फिल्म 'दरबार' रिलीज हुई थी। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने न केवल बंपर ओपनिंग की, बल्कि सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन भी किया।

रजनीकांत ने पूरी की शूटिंग

नरेंद्र मोदी आ चुके हैं नजर :

इससे पहले भी मैन वर्सेज वाइल्‍ड की शूटिंग भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हो चुकी है। उस वक्‍त काफी इस शो की चर्चा हुई थी। पिछले साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने एडवेंचर-सर्वाइवल सीरीज़ के एक विशेष एपिसोड के लिए ग्रिल्स को ज्वाइन किया था, क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग की थी। यह एपिसोड पिछले साल 12 अगस्त को टेलीकास्ट किया गया था।

13 साल पहले टेलिकास्ट हुआ था यह शो :

बेयर ग्रिल्स के इस मोस्ट पॉपुलर शो Man vs Wild को पहली बार 13 साल पहले टेलिकास्ट किया गया था। इस शो में सर्वाइवल स्किल पर सबसे ज्‍यादा फोकस किया जाता है, आमतौर पर इस शो में जो शख्‍स मेजबानी करता है, उसे किसी खास जगह पर फंसा हुआ दिखाया जाता है और वह शख्‍स जिंदा रहने के लिए कई तरकीबें अपनाता हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT