अखिल भारतीय हिंदू ने रखी गोमूत्र पार्टी, ट्वीट कर बोलीं ऋचा चड्ढा
अखिल भारतीय हिंदू ने रखी गोमूत्र पार्टी, ट्वीट कर बोलीं ऋचा चड्ढा Social Media
मनोरंजन

अखिल भारतीय हिंदू ने रखी गोमूत्र पार्टी, ट्वीट कर बोलीं ऋचा चड्ढा

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह ना केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं। एक्ट्रेस अकसर समसामयिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए जनता के सामने अपनी राय पेश करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने हिंदू महासभा पर जमकर निशाना साधा है।

ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट :

दरअसल, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने फिल्ममेकर धूपस्विनी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया। फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट के जरिए एक पोस्ट को शेयर किया था। इस पोस्ट में लिखा था कि, अखिल भारतीय हिंदू महासभा ‘गोमूत्र’ पार्टी रख रही है।

ऋचा ने इस पर रिएक्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "बस चाहती हूं कि, कोई इस पार्टी को लाइवस्ट्रीम करे, देखना चाहती हूं कि इस पार्टी में असलियत में कौन गोमूत्र पी रहा है।" एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में ऋचा:

अगर ऋचा चड्ढा की बात करें, तो वो इन दिनों अली फजल के संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। यह जोड़ी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ शानदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। दोनों ने फिलहाल अपनी शादी के बारे में बात नहीं की है, लेकिन उनके प्रवक्ता द्वारा पुष्टि की गई थी कि, "वर्तमान में, केवल पंजीकरण के लिए तारीख ली गई है।

ऋचा और अली की तरफ से एक प्रवक्ता ने बताया कि, जोड़ी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आधिकारिक रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रयासरत हैं, इसके बाद ही समारोह कार्यक्रम होगा। हम बस इतना कह सकते हैं कि, यह एक खुशी का अवसर है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT