टास्क के दौरान चलती ट्रेन से कूद गए श‍िविन नारंग
टास्क के दौरान चलती ट्रेन से कूद गए श‍िविन नारंग Social Media
मनोरंजन

टास्क के दौरान चलती ट्रेन से कूद गए श‍िविन नारंग, सामने आया प्रोमो

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन का प्रसारण शनिवार से शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी सभी खिलाड़ी डर को हराते हुए नजर आएंगे। यह शो कलर्स चैनल पर आज रात 9 बजे से प्रसारित हुआ। हर बार की तरह इस बार भी इस शो को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। यह शो टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर रहता है, यही नहीं रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से भी ज्यादा इसकी टीआरपी रही है।

यह है 'खतरों के खिलाड़ी' के कंटेस्टेंट :

'खतरों के खिलाड़ी' के दसवें सीज़न में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की बात करें, तो इसमें करिश्मा तन्ना, धर्मेश येलांदे, करण पटेल, रानी चटर्जी, आरजे मलिष्का, अदा खान, शिविन नारंग, बलराज स्याल, तेजस्वी प्रकाश और अमृता खान विलकर शामिल हैं। 'खतरों के खिलाड़ी' के दसवें सीज़न की शूटिंग बुल्गारिया में सिटी में किया गया है। बुल्गारिया के खूबसूरत जगहों पर कंटेस्टेंट कई तरह के एडवेंचर से भरे गेम्स और स्टंट करते हुए दिख रहे हैं।

सामने आया यह प्रोमो :

कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'खतरों के खिलाड़ी' का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि, रोहित शेट्टी तेजस्वी प्रकाश से कहते हैं कि मैंने सुना कि आपको गाने को शौक है। मैं तुम्हारे लिए एक पार्टनर दिलाता हूँ। रोहित शेट्टी तेजस्वी प्रकाश के लिए मगरमच्छ को बुलाते हैं। उसे देखकर तेजस्वी प्रकाश चौंक जाती हैं। इसके बाद वह मगरमच्छ के हाथ में लेकर 'तुम पास आए...' गाना गाती हैं। इसी दौरान मगरमच्छ के हिलने से वह डर जाती हैं और उसे छोड़ देती है।

चलती ट्रेन से कूद गए शिविन :

खतरों से भरे इस शो में हर बार के मुकाबले खतरें का लेवल और भी बढ़ गया है। इस बार भी शो में स्टंट का जो लेवल है, काफी डेंजरस नजर आ रहा है। इस बार शो में श‍िविन नारंग ने चलती ट्रेन पर अपनी हिम्मत का परिचय दिया। यह कहने में जितना आसान है उतना है नहीं। 'खतरों के ख‍िलाड़ी 10' में इस बार कंटेस्टेंट्स ने अलग-अलग स्टंट परफॉर्म किए, जिसमें श‍िविन नारंग ने चलती ट्रेन पर दौड़ते हुए एक टास्क पूरा किया। श‍िविन को ट्रेन पर लगे लोगो इकट्ठा करने थे। उसने ट्रेन की छत पर दौड़ते हुए सभी लोगो कलेक्ट किए, लेकिन जो आख‍िरी लोगो था उसे पाने में उनके पसीने छूट गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT