MeToo अभियान में फंसे अनु मलिक
MeToo अभियान में फंसे अनु मलिक Sudha Choubey - RE
मनोरंजन

MeToo अभियान में फिर फंसे अनु मलिक, इस सिंगर ने सुनाई आप बीती

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • MeToo अभियान में फिर फंसे अनु मलिक।

  • सोना महापात्रा ने किया ट्वीट।

  • सोना के ट्वीट पर नेहा भसीन ने सुनाई आप बीती।

  • MeToo अभियान के तहत कई हस्तियां चपेट में।

राज एक्सप्रेस। इंडियन आइडल में अनु मलिक की वापसी पर अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर सिंगर सोना महापात्रा का फूटा गुस्सा, तो वहीं दूसरी और नेहा भसीन ने भी अब अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंगर सोना महापात्रा ने म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर गलत तरह से व्यवहार करने का आरोप लगाया था। एक बार फिर अनु मलिक MeToo अभियान में फंस गए हैं। इंडियन आइडल में अनु मलिक की वापसी पर सिंगर सोना महापात्रा का फूटा गुस्सा, तो वहीं दूसरी और नेहा भसीन ने भी अब अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या है मामला :

दरअसल, पिछले साल MeToo मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर कई महिलाओं ने बदसलूकी के आरोप लगाए थे, जिसको लेकर उन्हें इंडियन आइडल शो से बाहर कर दिया गया था, लेकिन इस बार इंडियन आइडल में दोबारा उनकी वापसी हुई है। इस बात को लेकर बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा भड़कीं हुई नजर आईं। उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला, जिसका समर्थन सिंगर नेहा भसीन ने भी किया। नेहा भसीन ने सोना महापात्रा का साथ देते हुए अनु मलिक को हिंसक बताया।

नेहा भसीन ने सुनाई आप बीती :

सिंगर सोना महापात्रा ने एक ट्वीट कर कहा कि, "क्या हमारे देश को 'निर्भया' की तरह ही कोई घटना चाहिए जागने के लिए...?" सोना के इस ट्वीट के बाद अपने ट्वीट में आपबीती बताते हुए नेहा भसीन ने लिखा, "मैं तुमसे सहमत हूं। हम एक सेक्सिस्ट समाज में रहते हैं। अनु मलिक एक प्रीडेटर है, मैं खुद उसकी अजीब हरकतों से भागी थी, जब मैं सिर्फ 21 साल की थी। वह सोफे पर लेटा था और स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहा था और मैं अपने आप को उस अटपटी स्थिति में नहीं जाने देना चाहती थी, इसलिए वहां से झूठ बोलकर चली गई कि, मेरी मां नीचे इंतजार कर रही हैं। उसके बाद उसने मुझे मैसेज और कॉल भी किया, जिसका मैंने जवाब नहीं दिया। ये वह समय था, जब मैं उसे अपनी सीडी देने गई थी, ताकि वह मेरी आवाज सुनकर मुझे गाने का मौका दे। वह काफी बड़े थे और उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था, जैसा उन्होंने किया।"

लड़कियों के लिए यह इंडस्ट्री सुरक्षित नहीं :

नेहा भसीन ने लिखा कि, "परिवार से दूर रह रही लड़कियों के लिए यह इंडस्ट्री और दुनिया सुरक्षित जगह नहीं है। ऐसे छिछोरे इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद हैं और हम इन्हें क्यों माफ कर देते हैं। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर लोग नेहा की बातों का समर्थन करते दिखे, तो वहीं कुछ लोग अनु मलिक का बचाव करते नजर आ रहे हैं।

MeToo अभियान के तहत कई हस्तियां चपेट में :

पिछले साल इंडस्ट्री में शुरू हुए MeToo अभियान के जरिए बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां इसकी चपेट में आती दिखीं थीं। अपने साथ हुए यौन शोषण या हिंसा की शिकार हुई कई लड़कियों ने दुनिया के सामने अपनी आप बीती बताते हुए हल्ला बोला था।

सोना ने किया था ट्वीट :

मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक के खिलाफ बोलने के कुछ दिन बाद मुझे जज की कुर्सी छोड़ने के लिए कहा गया था। मेरे को-जज ने कहा था- मैंने अनु मलिक को जो पब्लिसिटी दी है उससे दूसरे शो की टीआरपी बढ़ गई है। 1 साल बाद यह प्रीडेटर उसी कुर्सी पर वापिस आ गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT