Sonu Sood Helps For Migrant Workers
Sonu Sood Helps For Migrant Workers Social Media
मनोरंजन

यूजर ने सोनू सूद से कहा- ठेके पर पहुंचा दोगे, एक्टर ने दिया ये जवाब

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद इन दिनों उन लोगों के लिए सिर्फ एक हीरो नहीं बल्कि मसीहा बन गए हैं, जो कोरोना के माहौल में लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों से दूर बाहर फंसे हैं। अभिनेता उन प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था के साथ बसों का इंतजाम कर उन्हें अपने-अपने घर की ओर रवाना कर रहे हैं। बात यहां तक पहुँच गयी है कि, लोग अब ट्विटर पर मेसेज भेजकर उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं और सोनू ऐसे सभी ट्वीट पर ऐक्शन भी ले रहे हैं।

एक व्यक्ति ने किया ट्वीट:

बता दें कि, ट्विटर अकाउंट पर एक शख्‍स ने सोनू के सामने मजेदार मांग रख दी है। बुल्ला भाई के नाम से एक ट्विटर हैंडल से सोनू को टैग करते हुए कहा गया, "सोनू भाई मैं अपने घर में फंंसा हुआ हूं, मुझे ठेके तक पहुंचा दो।" सोनू सूद के सामने आई अब तक की मांगों में से ये सबसे अलहदा मांग थी, लेकिन सोनू ने भी इसका क्या खूब जवाब दिया।

सोनू सूद ने जवाब देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं। ज़रूरत पड़े तो बोल देना।"

हर जगह हो रही है तारीफ:

आपको बता दें, संकट के इस समय में एक्टर सोनू सूद बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं। एक्टर ऐसा करके पहले भारतीय सेलेब्रिटी बने हैं, जो प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। एक्टर के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है।

स्मृति ईरानी ने की तारीफ:

आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से सोनू सूद ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस एक्टर को उनकी दरियादिली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोनू के इस काम पर एक्स टीवी एक्ट्रेस और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की नज़र पड़ी। उन्होंने भी सोनू की सोशल मीडिया पर तारीफ की।

स्मृति ईरानी ने सोनू की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे इस बात का सौभाग्य है कि मैं आपको पिछले दो दशक से बतौर प्रोफेशलन साथी जाने का मौका मिला। अब सोनू सूद एक एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन इस मुश्किल समय में आप ने जो दया भाव दिखाया है, उस पर मुझे गर्व है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए शुक्रिया।"

मनोज कुमार ने भी की तारीफ:

सोनू सूद की इस पहल से लोग तो खुश हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के ट्वीट के जरिए सोनू की खूब प्रशंसा करते पोस्ट शेयर की थी और अब एक्टर और सांसद रवि किशन ने भी सोनू सूद की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया है कि, मुश्किल की घड़ी में की गई छोटी मदद भी हमेशा याद रहेगी। अभिनेता रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, यही सब याद रहता है दुनिया में।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT