Bhuj The Pride Of India
Bhuj The Pride Of India Social Media
मनोरंजन

Bhuj The Pride Of India से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें

Sudha Choubey

Bhuj the Pride of India: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जनवरी में इसका फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। अब फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 'भुज' एक वॉर एक्शन फिल्म है, जो कि सच्ची घटना पर आधारित है।

सोनाक्षी ने शेयर किया पोस्टर:

आपको बता दें कि, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय सेना का समर्थन करने के लिए अपने साथ 299 महिलाओं को ले जाने वाली बहादुर सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरबेन जेठा मधरपरया की भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं! ऐतिहासिक घटना की कहानी के साथ फिल्म जल्द रिलीज होगी।"

इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधुरपर्या के रोल में नजर आएंगी। जो एक जांबाज समाज सेविका थीं, उन्होंने 299 महिलाओं के साथ भारतीय सेना का साथ दिया था। महिलाओं की इस बहादुर फौज ने सेना के लिए रनवे तैयार किया था।

शानदार है सोनाक्षी का लुक:

सामने आए इस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं और अपने एथनिक इंडियन आउटफिट में किरदार में सही लग रही हैं। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। एक सच्ची कहानी पर आधारित 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' एक युद्ध कार्रवाई फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' टी-सीरीज और सिलेक्टेड होल्डिंग्स एलएलपी के बैनर तले अभिषेक दुधैया द्वारा लिखित और निर्देशित और भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, वजीर सिंह और कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित है। फिल्म जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ होगी।

फिल्म की कहानी:

यह फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और अजय देवगन इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT