Sushant Singh viscera report surfaced
Sushant Singh viscera report surfaced Social Media
मनोरंजन

सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट आई सामने, AIIMS की टीम ने की CBI के हवाले

Author : Kavita Singh Rathore

Sushant Case Update : सुशांत सिंह राजपूत का मामले में देश की जनता की मांग पर CBI जाँच शुरू हुई। इस मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने पर यह मामला 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' (NCB) के हाथ में चला गया। तब से लगातार NCB द्वारा एक के बाद एक खुलासे किए जा रहे हैं। इसी बीच आज सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है। जी हां, आज यानि मंगलवार को AIIMS हॉस्पिटल की टीम ने सुशांत की यह विसरा रिपोर्ट CBI के हवाले कर दी है।

सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आई सामने :

दरअसल AIIMS हॉस्पिटल की टीम ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट CBI के हवाले कर दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर सुशांत को किसी प्रकार का कोई जहर नहीं दिया गया था क्योंकि, सुशांत की विसरा में किसी तरह का जरा सा भी जहर नहीं पाया गया है। बताते चलें, सुशांत केस में CBI की एंट्री के बाद से सभी जाचें सेयर की जा रही हैं। जिसके तहत सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच हेतु डॉ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप में AIIMS के पांच डॉक्टर्स की एक टीम 21 अगस्त को तैयार की गई थी।

20% विसरा की जांच पर तैयार की गई रिपोर्ट :

गौरतलब हैं कि, किसी की भी कूपर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में समय सबसे ज्यादा मायने रखता है, जबकि, कपूर अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा दी गई रिपोर्ट में सुशांत की मौत का समय ही नहीं बताया गया था। साथ ही उनकी बॉडी पर पाए गए निशानों का भी कोई जिक्र नहीं था। खबरों की मानें तो, AIIMS के डॉक्टर्स ने सुशांत के 20% विसरा की जांच पर रिपोर्ट तैयार की है। इसका कारण यह है कि, मुंबई पुलिस पहले ही सुशांत की 80% विसरा का इस्तेमाल कर चुकी थी।

3 महीने पहले की थी मुंबई पुलिस ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट जारी :

बताते चलें, बॉलीवुड के धोनी कहे जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु 14 जून को उनके घर पर ही हुई थी। जिसे मुंबई पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताया था और तब ही (3 महीने पहले) मुंबई पुलिस ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट जारी कर दी थी। इसके बाद सुशांत की विसरा जांच के लिए कालीना फॉरेंसिक लैब को दिया गया था। लैब द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सुशांत की बॉडी में किसी भी तरह का संदिग्ध केमिकल या जहर पाए जाने से इनकार कर दिया गया था। जबकि अब सामने आई रिपोर्ट में भी सुशांत की बॉडी में क्लोई ऐसा पदार्थ पाए जाने की बात पर इंकार ही किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT