स्वरा भास्कर के ट्वीट में हुई गड़बड़ी
स्वरा भास्कर के ट्वीट में हुई गड़बड़ी Social Media
मनोरंजन

स्वरा भास्कर के ट्वीट में हुई गड़बड़ी, हो रही हैं ट्रोल

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं कानपुर और रामपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं जारी हैं। इसी बीच सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हुई हाथापाई पर प्रतिक्रिया देते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से यूपी सरकार की निंदा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने का आग्रह किया।

स्वरा हुई ट्रोलिंग का शिकार :

अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा ट्विटर के जरिये देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं और वह अकसर इसके लिए ट्रोल हो जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उत्तर प्रदेश में हो रहे नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यूपी सरकार की निंदा करते हुए ‘Suo Moto का उपयोग करना चाहती थी, लेकिन इसके बजाय 'Suno Moto' लिखा। जिसको लेकर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं और ट्विटर पर 'Suno Moto' ट्रेंड हो रहा है।

क्या लिखा था स्वरा ने :

स्वरा ने लिखा, यह खबर “#UttarPradesh पिटाई, हिरासत, मुसलमानों की भेदभावपूर्ण रूपरेखा, अत्याचार और बढ़ती मौत के समाचारों से शर्मनाक और भयानक है। अजय बिष्ट ने यूपी पुलिस को एक बदमाश के रूप में बदल दिया है। #SackAdityanathGovt #Shame."

उन्होंने आगे लिखा, “Also ques: can’t the courts take suno moto cognisance of what’s happening in Uttar Pradesh.. there are enough videos going around to call for some kind of judicial intervention, no?”

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Suno Moto'

पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल :

बता दें कि, स्वरा पहले भी अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने प्री वेडिंग शूट फोटो शेयर किया, जिसमें कपल एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इस पोस्ट को लेकर एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद से ही यूजर ने उन्हें जवाब में प्रदर्शनकारियों की फोटो भेजना शुरु कर दिया है। ट्रोलर्स उन्हें संतुलित रहने की सलाह दे रहे हैं। गौरलतब है कि एक्ट्रेस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहीं हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT