'कांतारा' अब OTT प्लेटफॉर्म पर
'कांतारा' अब OTT प्लेटफॉर्म पर  Social Media
मनोरंजन

हिंदी सिनेमाप्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म, 'कांतारा' अब OTT प्लेटफॉर्म पर

Raj News Network

राज एक्सप्रेस। साल 2022 बड़े परदे पर साउथ की फिल्मो का साल रहा है, RRR, KGF 2, Pushpa समेत और भी साउथ की फिल्मो ने बॉलीवुड की फिल्मो को पछाड़ा है और हिंदी भाषायी दर्शको को अपना दीवाना बनाया है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'कांतारा' को लोगों से मिले प्यार को देखते हुए उसके हिंदी वर्जन को भी नेटफ्लिक्स समेत अन्य OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। 'कांतारा' पहले ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी 1847 के बैकग्राउंड पर बेस्ड इंसान की सोच और उसके संघर्ष की कहानी है। ऋषभ शेट्टी को प्रशांत शेट्टी के नाम से जाना जाता है, यह एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता दोनों हैं, जो मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में काम करते हैं।

मेकर्स ने लगाई उम्मीद 'कांतारा' से :

आपको बता दे कि, hombale film (Indian film production company) हैं जो KGF-1 तथा KGF- 2 जैसे सुपरहिट मूवीज के लिए जानी जाती हैं बहुत जल्द इसमें 'कांतारा' का नाम भी जुड़ने वाला है। मेकर्स को इस मूवी से बहुत उम्मीद है , जैसे KGF मूवी के दोनों पार्टस को लोगो का प्यार मिला वैसे ही आशा 'कांतारा' से भी की जा रही है। 'कांतारा' (Kantara) इस साल की बेहतरीन मूवीज में से एक हैं, सिनेमाघरों से प्यार लूटने के बाद कांतारा ने अब OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी हैं। कांतारा ने बॉक्सऑफिस पर अभी तक हिंदी भाषा समेत दूसरी भाषाओं का मिलाकर लगभग 400 करोड़ (400CR) का कलेक्शन कर चुकी हैं।

हिंदी ऑफिशियल ट्रेलर,ऑफिशियल अकाउंट से:

आज भी RRR, KGF 1, KGF 2, Pushpa, बाहुबली जैसे कई मूवीज के लिए हिंदी सिनेमाप्रेमियों उत्साह और प्यार देखते ही बनता हैं। फिल्म कांतारा (Kantara) की भी इस साल खूब चर्चा हुई हैं। डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने खूब धमाल मचाया हैं। हिंदी वर्जन के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ रहा था लेकिन अब कंतारा के हिंदी वर्जन का इंतजार खत्म हो गया हैं, OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी है। बता दे कि इस मूवी को देखने के लिए आपको अलग से पैसे देने की जरुरत नही netflix पर इसे free में देखा जा सकता हैं। डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और netflix के इंस्टाग्राम ऑफिसियल अकाउंट से कंतारा फिल्म का हिंदी ट्रेलर पोस्ट किया गया हैं, सुपरस्टार रजनीकांत , सुपरस्टार कमल हसन समेत साउथ के दूसरे कई दिग्गज कलाकारों ने कंतारा की काफी तारीफ की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT