Baba Jackson: एंटरटेनर नंबर वन बने बाबा जैक्सन
Baba Jackson: एंटरटेनर नंबर वन बने बाबा जैक्सन Social Media
मनोरंजन

Baba Jackson: एंटरटेनर नंबर वन बने बाबा जैक्सन, जीते 1 करोड़

Author : Sudha Choubey

Baba Jackson: हाल ही में कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स माइकल जैक्सन की तरह डांस करता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद कई सेलेब्स इस शख्स के वीडियो पर कमेंट किए थे और इसके टैलेंट की हर जगह सराहना की गयी थी। इस शख्स का नाम है युवराज, जो बाबा जैक्सन के नाम से फेमस हैं। बाबा जैक्सन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। फ्लिपकार्ट की तरफ से आयोजित की गई 'एंटरटेनर नंबर वन' प्रतियोगिता जीत ली है और उन्हें यह प्रतियोगिता जीतने पर इनामी राशि 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

लॉकडाउन में शुरू हुआ ये शो:

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की ओर से लॉकडाउन के दौरान यूनिक 'एंटरटेनर नंबर वन' रियलिटी शो का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में साप्ताहिक विजेता को 10 लाख इनामी राशि दी जाती थी, वही पूरी प्रतियोगिता में मेगा विजेता को एक करोड़ इनामी राशि घोषित थी। इस प्रतियोगिता में जोधपुर के युवराज ने मेगा विनर का खिताब जीतकर एक करोड़ की इनामी राशि पर कब्जा कर लिया है। जैसे ही इस बात की खबर यानी बाबा जैक्सन एक करोड़ का इनाम जीतने का पता परिजनों को लगा पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई।

साधारण परिवार से हैं युवराज:

जोधपुर के एक साधारण परिवार के युवराज ने अपने मकान की छत पर बगैर किसी कोचिंग के डांस करना सीखा। उनका डांस देख हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। लॉकडाउन के दौरान रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट नंबर वन शुरू किया गया था। फिल्म स्टार वरुण धवन इसके होस्ट थे। उन्हीं की सोच पर लॉकडाउन के दौरान ही ये शो बनाया गया और इसका मकसद रखा गया, लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपने हुनर का प्रदर्शन।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म को देखकर जागी ललक:

साल 2017 में जब टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' रिलीज हुई, तो युवराज के अंदर माइकल जैक्सन के डांस के स्टेप सीखने की ललक पैदा हुई। इसके बाद लगातार 5 महीने तक युवराज माइकल जैकसन के स्टेप पर मेहनत करने लगा और मात्र 5 महीने में माइकल जैकसन के स्टेप में महारत हासिल कर ली।

इस तरह से हुए फेमस:

एक दिन बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने युवराज का डांस वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया। जिसके बाद से युवराज देशभर में मशहूर हो गए। बाबा जैक्सन के अनुसार उनके परिवार में उनकी बहन के अलावा किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया। उनकी बहन के अनुसार, उनके घर में एक भी मोबाइल नहीं था। जब उनके घर मोबाइल आया तो उन्होंने टिक टॉक पर अकाउंट बनाया, फिर फनी वीडियो बनाना शुरू किया। उन्होंने अपना डांस वीडियो भी बनाया, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल होने लगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT