'तारक मेहता...' के सेट पर घायल हुए बापूजी उर्फ अमित भट्ट
'तारक मेहता...' के सेट पर घायल हुए बापूजी उर्फ अमित भट्ट Social Media
टीवी शोज़

'तारक मेहता...' के सेट पर घायल हुए बापूजी उर्फ अमित भट्ट, डॉक्टरों ने दी शो छोड़ने की सलाह

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। टेलीविजन का चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के पसंदीदा सीरियल में से एक है। फैंस इस शो के साथ-साथ शो में नजर आने वाले कलाकारों को भी पसंद करते हैं। शो में 'बापूजी' और 'चंपकलाल' का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमित भट्ट (Amit Bhatt) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें, सेट की शूटिंग के दौरान अमित भट्ट घायल हो गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि, अभी अमित को आराम की जरूरत है। इसलिए हो सकता है, कुछ दिन वह टीवी शो में न नजर आएं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक एपिसोड में अमित भट्ट को भागना था। मगर अभिनेता उस सीन को करते, हुए अपना संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गए। डॉक्टरों ने अब उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। अभिनेता फिलहाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे और मेकर्स भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इंडियन टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। इस शो के सभी पात्रों को दुनिया भर में लाखों लोग पसंद करते है। शो में अमित भट्ट उर्फ 'चंपक चाचा' शो के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन जेठालाल उर्फ ​​​​दिलीप जोशी के साथ उनकी बॉन्डिंग सभी को पसंद है। अमित शुरू से ही शो का हिस्सा रहे हैं और सभी के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते है।

गौरतलब है कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे लंबा और पॅापुलर टीवी शो है। इस शो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॅार्ड में भी दर्ज है।कॉमेडी टीवी सीरियल 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी घर-घर में मशहूर है। इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं, जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी और बापूजी बने अमित भट्ट बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता मुख्य किरदारों में से एक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT