Complaint Filed Against Amitabh Bachchan in Muzaffarpur
Complaint Filed Against Amitabh Bachchan in Muzaffarpur Social Media
टीवी शोज़

KBC के सवाल पर अमिताभ बच्चन सहित 7 के खिलाफ परिवाद, लगा ये आरोप

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के सवाल को लेकर कोर्ट में अर्जी दी गई है। मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर न्यू कॉलोनी निवासी चंद्रकिशोर पाराशर ने सीजेएम न्यायालय में गुरुवार को परिवाद दाखिल किया है। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, एक टीवी क्विज शो के निर्देशक अरुणेश कुमार, राहुल वर्मा, टीवी चैनल के अध्यक्ष मनजीत सिंह, सीईओ एनपी सिंह व प्रतिभागी बेजवाड़ा विल्सन समेत सात को नामजद किया है। परिवाद पर अगली सुनवाई के लिए तीन दिसंबर की तिथि तय की गई है।

केबीसी पर लगा ये आरोप:

चंद्रकिशोर पाराशर ने आरोप लगाया है कि, 30 अक्टूबर को वो अपने आवास पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन-12 के एपिसोड को देख रहे थे। कार्यक्रम में होस्ट अमिताभ बच्चन थे। दूसरी जगह पर जबाब देने के लिए बैजवारा विल्सन बैठे थे। वो सारे सवालों का जवाब सोच समझकर दे रहे थे। हर सवाल के बीच-बीच में अमिताभ बच्चन और बैजवारा विल्सन हंसी मजाक कर रहे थे। एपिसोड के बीच में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से सवाल पूछा था। उस सवाल से हिंदू भावना को ठेस पहुंची है।

इस सवाल को लेकर हुआ विवाद:

बता दें कि, 30 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने यह सवाल पूछा था कि, 25 दिसंबर 1927 को डॉ.भीमराव अम्बेडकर के अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की पर्चियां जलाईं थीं? इसके चार ऑप्शन दिए गए थे जिसमें-

A. विष्णुपुराण

B. भागवत गीता

C. ऋगवेद

D. मनुस्मृति दिया गया था।

इसी प्रश्न को लेकर वादी चंद्रकिशोर पाराशर का परिवाद में कहना है कि, जान बूझकर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने के लिए शो में इस तरह का प्रश्न सेट किया गया। इससे हिंदू भावना को आघात पहुंचता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT