इस तारीख से दर्शकों के लिए प्रसारित होगा 'इंडियन आइडल सीजन 13'
इस तारीख से दर्शकों के लिए प्रसारित होगा 'इंडियन आइडल सीजन 13' Social Media
टीवी शोज़

इस तारीख से दर्शकों के लिए प्रसारित होगा 'इंडियन आइडल सीजन 13'

Kavita Singh Rathore

Indian Idol 13 : सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लाखों लोगों का पसंदीदा रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' के विनर उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) बने थे। उस सीजन के खत्म होने के बाद से ही इस शो के फैंस अगले सीजन यानी 'इंडियन आइडल सीजन 13' (Indian Idol 13) का इंतज़ार बेसब्री से करने लगे थे। वहीं, अब फैंस का यह इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। क्योंकि, रियलिटी सिंगिंग शो के अगले सीजन के प्रसारण की तारीख सामने आ चुकी है और यह तारीख इसी महीने की है।

इंडियन आइडल सीजन 13 का प्रसारण :

जी हां, यदि आप भी इंडियन आइडल के दीवाने है तो आपके लिए भी ये खुशी की खबर है। क्योंकि, सोनी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो का अगले सीजन यानी 'इंडियन आइडल सीजन 13' का प्रसारण 10 सितंबर 2022 से होने जा रहा रहा है। पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी आपको जज के रूप में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी नज़र आने वाले हैं। साथ ही इस सीजन को भी आदित्य नारायण ही होस्ट करने वाले हैं। बता दें, इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इस शो के पहले जज अभिजीत सावंत बने थे। इसका 12वां सीजन साल 2021 में पवनदीप राजन की जीत के साथ पूरा हुआ था।

नेहा कक्कड़ का कहना :

बताते चलें, 'इंडियन आइडल के सीजन 13' के लिए बीते महीनों में कुल 11 शहरों में ऑडिशन लिए गए। इस शो में बतौर जज नज़र आने वाली नेहा कक्क्ड़ ने बताया कि, 'इंडियन आइडल के साथ मेरा रिश्ता बड़ा निजी और जज्बाती है। यही वो मंच है, जिसने कई साल पहले मुझे पहचान दी और मुझे संगीत के सफर में आगे बढ़ाया। सीजन 12 की जबर्दस्त सफलता के बाद मुझे वाकई सीजन 13 को देखने का इंतजार है। मुझे यकीन है कि सीजन 13 मौसम को संगीतमय बना देगा, क्योंकि मुझे ऑन-ग्राउंड ऑडिशन के दौरान वाकई कुछ बेमिसाल टैलेंट देखने को मिला है।'

हिमेश रेशमिया ने दिया ये बयान :

'इंडियन आइडल के सीजन 13 को लेकर सभी जज उतसाहित है। इसकी शुरुआत होने से पहले हिमेश रेशमिया ने कहा, 'बीते कुछ वर्षों में इंडियन आइडल बेमिसाल संगीत का पर्याय बन गया है। मुझे खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा हूं, क्योंकि मैं इस शो के बहुत करीब हूं। इंडियन आइडल का टैलेंट वाकई जबरदस्त है। इतने बड़े मंच पर इस तरह का शानदार टैलेंट और अलग-अलग संगीत हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। मुझे उस सरप्राइज का इंतजार है, जो सीजन 13 के साथ आने वाला है। यह सीजन बहुत ही बेमिसाल होगा।'

विशाल ददलानी का कहना :

बताते चलें, विशाल ददलानी पिछले साल भी इंडियन आइडल का हिस्सा रहे हैं। वह कहते हैं कि, 'इंडियन आइडल भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिंगिंग रियलिटी शोज में से एक है। शो में भारत की विविधता और जबर्दस्त संगीत सिंगिंग टैलेंट देखने को मिलता है। यह म्यूजिक का सीजन है, जो परिवारों को एक साथ लाता है। इस साल भी हम देशभर के कुछ ताजातरीन यंग टैलेंट को पेश करने के लिए तैयार हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT