मुश्किलों में बॉबी देओल की 'आश्रम चैप्टर 2'
मुश्किलों में बॉबी देओल की 'आश्रम चैप्टर 2' Social Media
टीवी शोज़

मुश्किलों में बॉबी देओल की 'आश्रम चैप्टर 2', करणी सेना ने भेजा लीगल नोटिस

Author : Sudha Choubey

बॉबी देओल के चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' के मेकर्स इसके दूसरे सीजन को रिलीज करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। ये सीरीज 11 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले ये वेब सीरीज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। करणी सेना ने प्रकाश झा और ओटीटी प्लेटफॉर्म को अलग-अलग लीगल नोटिस भेजा है। 'आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर 29 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। उसके बाद करणी सेना ने सीरीज के साथ इसके ट्रेलर को भी बैन करने की मांग की है।

करणी सेना ने भेजा नोटिस:

बता दें कि, यह नोटिस करणी सेना के संगठन मंत्री सुरजीत सिंह ने भेजा है। उनका कहना है कि, इस सीरीज इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 'आश्रम चैप्टर 2' के ट्रेलर में आश्रम की छवि गलत दिखाई गई है। यह देशभर में आश्रम हिंदू संस्कृति, आश्रम धर्म और प्राचीन परंपराओं को गलत दिखाता है।

क्या लिखा है नोटिस में:

करणी सेना द्वारा शेयर किए गए नोटिस में कहा गया है कि, "आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसके साथ ही हिंदू धर्म की नकारात्मक छवि आने वाली पीढ़ियों के सामने पेश कर रहा है। सीरीज में मौजूद किरदार किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है, इसलिए यह पूरी सीरीज हिंदुओं की प्राचीन परंपराओं, रीति रिवाजों, हिंदू संस्कृति और आश्रम की व्यवस्थाओं को गलत ढंग से पेश कर रही है।

इससे लोगों के दिमाग में इन सभी प्रथाओं की गलत छवि बन रही है। 'आश्रम' सीरीज के पहले सीजन में भी कुछ विवादास्पद चीज़े दिखाई गई थी और वही चीज़े दूसरे भाग में भी जारी है। इसलिए ट्रेलर को तुरंत हटाया जाए और पूरी वेब सीरीज की रिलीज़ को तुरंत रोका जाए।"

वहीं अगर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' की बात करें, तो यह पूरी सीरीज काशीपुर वाले बाबा और उनके आश्रम के इर्द गिर्द घूमती है। काशीपुर वाले बाबा, 'बाबा निराला' की भूमिका में बॉबी देओल हैं। आदिती पोहनकर इस सीरीज में परमिंदर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा इस वेब सीरीज में दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, अनुप्रिया गोयंका जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह सीरीज एमएक्स प्लयेर पर प्रीमियर 11 नवंबर को किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT