KBC 12 Premiere Date
KBC 12 Premiere Date Social Media
टीवी शोज़

KBC 12 के फैन्स का इंतजार खत्म, इस दिन से ऑनएयर होगा बिग बी का शो

Author : Sudha Choubey

KBC 12 Premiere Date: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बिग बी इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग में बिजी हैं। अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं। शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केबीसी-12 इस महीने के लास्ट वीक से प्रसारित किया जाएगा।

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा, "कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। यह सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे ऑनएयर होगा।" अमिताभ बच्चन केबीसी-12 की शूटिंग में बिजी हैं और बिग बी सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब तक अमिताभ ने तकरीबन 20 एपिसोड्स की शूटिंग खत्म कर ली हैं। 21 सितम्बर के बाद वे बिना किसी ब्रेक एक हफ्ते तक लगातार शूट करेंगे। बिग बी एक दिन में दो एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेते हैं। अमिताभ जल्द ही शो की प्रीमियर डेट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए करेंगे।

कैसा होगा शो का फॉर्मेट:

वहीं अगर शो 'केबीसी 12' के फॉर्मेट की बात करें, तो पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में ऑडियंस को कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएंगे सिवाय 'ऑडियंस पोल' के। कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर, शो में ऑडियंस नहीं होंगी जिसकी वजह से मेकर्स ने 'ऑडियंस पोल' की बजाए किसी नई लाइफ लाइन का परिचय करवाएंगे। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की राशि जीत सकते हैं।

फेसशील्ड लगाए बिग बी ने शेयर की तस्वीर:

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए कविता पोस्ट की थी। बिग बी ने लिखा, "जी हां हुजूर मैं काम करता हूं, मैं तरह-तरह के काम करता हूं, मैं किस्म-किस्म के काम करता हूं। कुछ काम किए थे मैंने मस्ती में, कुछ किए प्रात-रात जबरदस्ती में। ये kbc की लत लगी है, लोगों को, संतुष्ट करूं बस यही अपेक्षा Sony को। शुरुआत हुई है, अभी तो दिन कुछ बाकी हैं। स्नेह आदर प्यार मिले, तो हम आभारी हैं। हम अपना काम करें, तुम अपना काम करो।"

बिग बी ने केबीसी के सेट से एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फेसशील्ड पहना हुआ है। तस्वीर के साथ बिग बी ने कैप्शन लिखा, "सुरक्षित रहिए और बचाव करते रहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT