Bigg Boss 14 में भी उठा नेपोटिज्म का मुद्दा
Bigg Boss 14 में भी उठा नेपोटिज्म का मुद्दा Social Media
टीवी शोज़

Bigg Boss 14 में भी उठा नेपोटिज्म का मुद्दा, जानें क्या है मामला

Author : Sudha Choubey

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर और विवादित शो 'ब‍िग बॉस 14' के घर में लड़ाई-झगड़े से लेकर रोमांस तक, बहुत कुछ ऐसा है जो आपने पहले देखा होगा, लेकिन इस बार इस घर में नेपोटिज्‍म की बहस ने तूल पकड़ ल‍िया है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने इस घर के कई खुलासे ऐसे क‍िए क‍ि, दोस्‍ती की दम भरते राहुल, न‍िशांत, निक्‍की और जान पूरी तरह अलग हो गए। ऐसे में काफी इमोशनल हो चुके राहुल वैद्य ने अब नोमिनेशन में जान कुमार सानू पर निशाना साधते हुए नेपोटिज्म का मुद्दा बिग बॉस हाउस में उछाला है।

सामने आया प्रोमो:

'बिग बॉस 14' के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है उसमें राहुल वैद्य ने जान को नॉमिनेट करते हुए कहा, जिसको मैं नोमिनेट करना चाहता हूं वो है जान। मुझे नेपोटिज्म से सख्त नफरत है। राहुल की इस बात का सभी घरवाले विरोध करते दिखे। राहुल की ये बात सुन जान कुमार सानू भी बेहद शॉक्ड नजर आए। जान ने राहुल को जवाब देते हुए कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि, कुमार सानू मेरे पिता हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा- मुझे जरूरत नहीं कि, मेरा बाप कोई हो।

हालांकि बाद में, यह बहस काफी बिगड़ जाती है। जान, राहुल को उनके निजी जीवन को बीच में लाने से मना करते हुए गुस्से में कहते हैं, "बाप पर मत जा।" जिसके बाद जान, राहुल को धक्का देते दिखते हैं और कहते हैं, "तेरी औकात नहीं है।" बता दें, रविवार के एपिसोड में तीन नए सदस्यों की एंट्री हुई। इसमें कविता कौशिक, नैना सिंह और शारदुल पंडित का नाम शामिल हैं। सलमान खान ने कविता कौशिक को घर का नया कैप्टन बनाया है।

आपको बता दें कि, जान कुमार सानू जहां सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं और एक गायक हैं। वहीं राहुल वैद्य भी एक सिंगर हैं। राहुल वैद्य इंडियन आइडल के पहले सीजन में आए थे और वह सेकंड रनर-अप रहे थे। 33 वर्षीय राहुल के पिता महाराष्ट्र स्टेट इलेक्टिसिटी बोर्ड में इंजीनियर हैं। राहुल कई चाइल्ड टैलेंट प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT