'द कपिल शर्मा शो' में ये 2 भोजपुरी स्टार आएंगे नजर
'द कपिल शर्मा शो' में ये 2 भोजपुरी स्टार आएंगे नजर Social Media
टीवी शोज़

'द कपिल शर्मा शो' में ये 2 भोजपुरी स्टार आएंगे नजर, होगा डबल धमाल

Author : Sudha Choubey

The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो के हर एक किरदार काफी दिलचस्प और अनूठे हैं। कपिल और उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को जमकर हंसाती है। इस बार कपिल के शो पर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और मनोज तिवारी शिरकत करने वाले हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें रवि किशन और मनोज तिवारी कपिल संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

कैसा है प्रोमो:

सामने आए 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमो वीडियो में रविकिशन कहते 'ये लास्ट है, क्योंकि इसके बाद हम दोनों कभी एक साथ नज़र नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों का इतिहास है दोनों की अपनी लड़ाईयां हैं, तभी मनोज तिवारी बोलते हैं, "नहीं मैं तो आपका छोटा भाई हूं।"

इस प्रोमो में कपिल पूछते हैं आप दोनों ने साथ में कितनी फिल्में की हैं। इसपर मनोज कहते हैं साथ में ज्यादा हो ही नहीं सकती। इसपर अर्चना पूरण सिंह पूछती है क्यों। इस पर रवि किशन जवाब देते है, हम दोनों में बहुत छत्तीस का मामला था, क्योंकि हम दोनों सुपरस्टार्स थे और दोनों के फैन फ्लोइंग का अलग लेवल था। इनको अपने हिसाब से स्क्रिप्ट चाहिए थी और मुझे अपने हिसाब से। ये सुनकर मनोज तिवारी बड़े मजेदार तरीके से जवाब देते हैं।

मनोज तिवारी ने लिये थे आइटम सॉन्ग के लिए 1 लाख:

प्रोमो में आगे मनोज तिवारी कहते हैं, देखिए हमारे सीनियर हैं रवि किशन। हमसे पहले से यह फिल्म करते आ रहे हैं। यहां तक की मैं इनकी फिल्म में आइटम सॉन्ग भी कर चुका हूं। मनोज तिवारी मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं रवि किशन की उस फिल्म में मैंने आइटम सॉन्ग का 1 लाख रुपये लिया था, जबकि रवि जी ने 25 हजार रुपये लिये थे।

मस्ती भरा होगा नया एपिसोड:

'द कपिल शर्मा शो' के दौरान मनोज तिवारी और रवि किशन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आएंगे। कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन के गेट अप में दिखने वाले हैं। इसके साथ ही रवि किशन और मनोज तिवारी शो पर क्रिकेट मैच खेलते हुए भी दिखेंगे। शो का प्रोमो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शो का अपकमिंग एपिसोड काफी मस्ती भरा रहने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT