Salman Khan
Salman Khan Social Media
टीवी शोज़

सलमान खान ने कहा- 30 साल के करियर में कभी नहीं लिया इतना लंबा ब्रेक

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के विवादित और पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का आगाज कुछ ही दिन में होने वाला है। कुछ देर पहले ही सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घर के अंदर की झलक दिखाई है। साथ ही कई नए नियमों से भी रूबरू भी करवाया है। इस दौरान सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि, उन्होंने पिछले 30 वर्षों में काम से इतना लंबा ब्रेक नहीं लिया है, जितना कि, उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान लेना पड़ा।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान 3 अक्टूबर से बिग बॉस के आगामी सीजन को होस्ट करने वाले हैं। उन्होंने कहा, "पिछले छह महीने में काम नहीं करना मेरे लिए सबसे अधिक तनावपूर्ण रहा है। मैंने पिछले 30 वर्षों में भी इतनी छुट्टियां नहीं मनाई। हालांकि, मुझे जबरन यह छुट्टियां लेनी पड़ी।" सलमान खान ने कहा कि, इससे पहले उन्होंने साल के अंत में छुट्टी मनाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब बिग बॉस कार्यक्रम को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के चलते उन्हें इन तय छुट्टियों में कटौती करनी पड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि, फिल्म मैंने प्यार किया के बाद मैंने काम करना शुरू किया और अपने काम को हमेशा रिस्पेक्ट दी। पहले, मैं 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक की छुट्टियां लिया करता था। पिछले 10-12 सालों से जब से मैंने बिग बॉस करना शु्रू किया है तो मैंने उस दौरान भी काम किया, हालांकि मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। मैं इसके लिए काम करके बहुत खुश हूं। ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो मैं पूरे साल में लगभग 10 दिन की छुट्टियां लेता था और अभी मैंने 6 महीने में कोई काम नहीं किया है।

बता दें कि, लॉकडाउन की घोषणा होने पर सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल स्थित फार्म हाउस चले गए थे। इस पर खान ने कहा कि, माता-पिता की सेहत के मद्देनजर उन्होंने यह निर्णय लिया था, जो उनके साथ बांद्रा के अपार्टमेंट में रहते हैं। खान ने राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान अपने फॉर्महाउस पर बिताए दिन और सब्जियां उगाने के समय को भी बेहतर बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT