'द ब्रोकन न्यूज' से OTT डेब्यू करने वाली हैं सोनाली बेंद्रे
'द ब्रोकन न्यूज' से OTT डेब्यू करने वाली हैं सोनाली बेंद्रे Social Media
टीवी शोज़

ZEE5 की सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से OTT डेब्यू करने वाली हैं सोनाली बेंद्रे, देखें टीज़र

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं। वो जल्द ही ZEE5 की आगामी ड्रामा सीरीज'द ब्रोकन न्यूज़' (The Broken News) में नजर आने वाली है। जिसका टीजर रिलीज किया गया है।

सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' का टीजर हुआ रिलीज:

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "मैं अभी भी प्रसंस्करण कर रहीं हूँ कि, यह वास्तव में हो रहा है !! आखिरकार ये 'खबर' आउट हो गई!"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "सेट पर वापस आना, रचनात्मक प्रक्रिया में वापस आना, अपने सह-अभिनेताओं और निर्देशक के साथ बातचीत करना ... चरित्र में जान लाना बहुत अच्छा लगता है। मैं Zee5 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करके बहुत खुश हूं, हमने एक साथ बहुत कुछ किया है और यह परिवार जैसा लगता है। मुझे इस शो की अवधारणा शुरू से ही पसंद है और मुझे इस पर बहुत गर्व है। इसे देखने के लिए आप सभी को इंतजार नहीं करना पड़ेगा Zee5 पर जल्द ही आ रहा है The Broken News।"

बता दें कि, यह लोकप्रिय ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' का एक रूपांतरण है, जिसे पुरस्कार विजेता निर्देशक विनय वैकुल द्वारा निर्देशित किया गया है। सीरीज में 'पाताल लोक' स्टार जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) भी नजर आएंगी, जिन्होंने हाल ही में प्राइम वीडियो शो "गिल्टी माइंड्स" में अभिनय किया था। इनके अलावा इस सीरीज में इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना, किरण कुमार जैसे जाने-माने टैलेंटेड कलाकार हैं।

ZEE5 इंडिया के चीफ ने कही यह बात:

इस साझेदारी पर बात करते हुए ZEE5 इंडिया के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, शमनीष कालरा ने कहा है, "इस साल हमारे पास साल की पहली तिमाही में घोषित कई बड़े टाइटल्स के साथ एक शानदार लाइन-अप है। 2022 के लिए फोकस सभी शैलियों और भाषाओं में प्रीमियम क्वालिटी वाली कंटेंट लाने पर है। ZEE5, हिंदी ओरिजिनल के अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के अलावा, अपने दर्शकों के लिए अलग-अलग विकल्पों का एक प्लेटफार्म बनाने के लिए ड्राफ्ट्स और भाषाओं में अनोखी कहानियों की एक लिस्ट तैयार करने पर भी काम कर रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT