KBC 13: सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग शो में आएंगे नजर
KBC 13: सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग शो में आएंगे नजर Sudha Choubey - RE
टीवी शोज़

KBC 13: सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग शो में आएंगे नजर, होगा स्पेशल एपिसोड

Author : Sudha Choubey

सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (KBC 13) जल्द ही शुरू होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। दर्शक भी इस नए सीजन को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं। इस बीच शो को लेकर बड़ी खबर ये आ रही है कि, 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में इस बार टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और अब बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) भी दिखने वाले हैं।

'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में आएंगे नजर:

दरअसल, केबीसी के पिछले सीजन में 'कर्म-वीर' नाम का एपिसोड हुआ करता था, जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट शामिल होते थे। इस सीजन में इस एपिसोड को 'शानदार शुक्रवार' का नाम दिया गया है। बता दें, सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग शो के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में नजर आएंगे। ये दोनों 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 13वें सीजन में 27 अगस्त को हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। लोगों ने अब तक गांगुली और सहवाग की जोड़ी को क्रिकेट के मैदान पर देखा है जो काफी सफल भी रही है। लेकिन दर्शक अब इनकी जोड़ी को केबीसी के हॉट सीट पर देखेंगे।

शो में किए गए हैं कई बदलाव:

वहीं अगर शो के बारे में बात करे, तो शो में खास बात ये है कि, 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस सीजन में कई बदलाव भी किए गए हैं। ऑडियंस पोल की लाइफलाइन इस सीजन में वापसी कर रही है। इस सीजन में स्‍टूडियो दर्शक मौजूद होंगे। इसके अलावा तीन लाइफ लाइन में 50:50, 'आस्‍क द एस्‍पर्ट' और 'फ्लिप द क्वेश्चन' भी वापसी कर रहा है।

मेकर्स ने शो के कई प्रोमो जारी कर दिए हैं, जिसके बाद फैंस के बिच इस शो को लेकर काफी बज बना हुआ है। दर्शकों को इस बार भी घर बैठे जैकपॉट जीतने का मौका मिलेगा। अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' शो फैन्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। फैंस इसके हर नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बता दें, 23 अगस्त से शो का 13वां सीजन शुरू होने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT