'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की शूटिंग शुरू
'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की शूटिंग शुरू Social Media
टीवी शोज़

'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की शूटिंग शुरू, अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया वीडियो

Author : Sudha Choubey

पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इन दिनों सुर्खियों में बना है। इस बार शो में कई बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही कुछ नए कलाकार भी इसमें शामिल हुए हैं। फैंस इस शो का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है, क्योंकि कलाकारों ने आज यानी शनिवार से पहले एपिसोड के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने दी है।

अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया वीडियो:

हाल ही में शो में जज के तौर पर नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और इसमें शो से जुड़ी अपडेट्स बताई हैं। वीडियो में, वह बताती हैं कि, नए एपिसोड ऑडियंस के लिए फ्रेश एंटरटेनमेंट कंटेंट और सरप्राइजेस लेकर आ रहा है।

अर्चना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "और ये शुरू हो गया है... पहला दिन, पहला शूट, नया सीजन, हैशटैग द कपिल शर्मा शो। नई शुरुआत हमेशा एक्साइटमेंट से भरी होती है। द कपिल शर्मा शो की टीम सुपर चार्ज्ड, एक्साइटेड और सेट पर पॉजिटिविटी से भरपूर है, बहुत ज्यादा प्यार।"

शो में होगा नयापन:

सामने आए इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह ने बताया है कि, इस बार शो का कॉन्टेंट एकदम नया होगा और दर्शकों के लिए कुछ नए सरप्राइज भी होंगे। अर्चना कहती है, कपिल जो भी कहता है, वो ना मानें, वो कहती है देखना इस सीजन में, मैं उसका क्या करती हूं। अर्चना पूरन सिंह ने शो के पहले एपिसोड की शूटिंग के लिए जाते वक्त यह वीडियो शूट किया है।

रिलीज हो चुका है प्रोमो:

इससे पहले अर्चना पूरन सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' का एक हिलेरियस प्रोमो शेयर किया था, जिसमें कपिल शर्मा को पुराने समय की तरह ही उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाया गया था। प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और अर्चना पूरन सिंह नजर आए थे। वहीं सुमोना चक्रवर्ती की इस बार शो में एंट्री नहीं हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT