वेब सीरीज़ 'Mumbai Diaries 26/11' का टीजर जारी
वेब सीरीज़ 'Mumbai Diaries 26/11' का टीजर जारी Social Media
टीवी शोज़

वेब सीरीज़ 'Mumbai Diaries 26/11' का टीजर जारी, इस दिन होगी रिलीज

Author : Sudha Choubey

अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज़ 'मुंबई डायरीज़ 26/11' (Mumbai Diaries 26/11) का टीज़र रिलीज हो गया है और यह एक बेहतरीन थ्रिलर की तरह लग रहा है। फैंस इसका काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस सीरीज में मुंबई में 26/11 में हुए हमले में डॉक्टर्स, नर्स ने कैसे लोगों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उस बारे में खास बताया जाने वाला है।

क्या दिखाया है टीजर में:

वहीं अगर जारी हुए टीजर की बात करें, तो टीज़र में दिखाया गया है कि, किस तरह से एक अस्पताल के अंदर की घटनाओं का खुलासा हुआ, जहां आतंकी हमलों के शिकार लोगों को लाया जा रहा था। डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों को रात भर सतर्क रहना पड़ा, क्योंकि गंभीर रूप से घायल लोगों को लगातार लाया जा रहा था।

कोंकणा सेन ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के टीजर को शेयर किया है। कोंकणा सेन शर्मा ने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आइए उन लोगों को न भूलें जिन्होंने सभी बाधाओं के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत की और अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने आगे लिखा, "Mumbai Diaries नई सीरीज 9 सितंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो रही है।"

ये कलाकार आएंगे नजर:

इस सीरीज़ के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई और श्रेया धनवंतरी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। सीरीज में डॉक्टर, नर्सों, पैरा मेडिकल और हॉस्पिटल स्टाफ की अनसुनी कहानी पेश की जाएगी। इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं निखिल आडवाणी। निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंजालविस ने भी इसका निर्देशन किया है। मुंबई डायरी 26/11 को 9 सितंबर, 2021 में 240+ देशों और क्षेत्रों में एमेजॉन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि, 'मुंबई डायरीज 26/11' का निर्माण 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि के आधार पर किया गया है। ये सीरीज अस्पताल में बनाई गई है। यह सीरीज उन डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अस्पताल कर्मियों की अनसुनी कहानी को बयान करती है, जिन्होंने मुंबई पर हुए आतंकी हमले में घायल लोगों की जान बचाने के लिए बिना थके, बिना रुके काम किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT