कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन हुई इन स्टार्स की शादी
कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन हुई इन स्टार्स की शादी Sudha Choubey - RE
मनोरंजन

कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन हुई इन स्टार्स की शादी

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत फैली हुई है। पूरी दुनिया में अभी तक लाखों लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड स्टार्स ने अपने इवेंट और शेड्यूल रद्द कर दिया है। हाल ही में खबर आई है कि, वरुण धवन और अली फजल ने अपनी शादी टाल दी है।

कोरोना वायरस के कारण टाल दी शादी :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक तरफ जहां वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाने वाले थे, तो वहीं फुकरे स्टार्स अली फजल और रिचा चढ्ढा भी सात फेरे लेने की तैयारियों में जुटे हुए थे। खबर आ रही है कि, दोनों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी शादी रद्द कर दी है।

नवंबर में हो सकती है वरुण धवन की शादी :

आपको बता दें कि, वरुण ने शादी की डेट को 2020 के सेकंड हाफ में शिफ्ट कर लिया है। खबर है कि, पहले वरुण नताशा की शादी थाईलैंड में प्लान की गई थी। फिर इसे जोधपुर शिफ्ट कर लिया गया। फिर कहा गया कि, वरुण नताशा की शादी फैमिली ने मुंबई में ही सिंपल तरीके से करने का फैसला किया, लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब कपल की शादी नवंबर में थाईलैंड में हो सकती है।

जून में होने वाली थी अली-रिचा की शादी :

वहीं अगर बात करें, तो अली फजल और रिचा चढ्ढा की तो बॉलीवुड के इस जोड़े को भी अप्रैल में सात फेरे लेने थे। इन दोनों के मेहमान US, यूरोप जैसे जगहों से आने वाले थे। यही वजह है कि, इन दोनों ने गोवा के बीच पर शादी करने की प्लानिंग की थी।

हालांकि वरुण-ऋचा की शादी टलने की खबरों में कितनी सच्चाई है इसपर अभी उनका ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। कोरोना की वजह से लोग इन दिनों एक-दूसरे मिलने से बच रहे हैं। ऐसे में इन स्टार्स का शादी की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला बिल्कुल सही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT