Virat-Anushka's daughter's picture revealed fake
Virat-Anushka's daughter's picture revealed fake Social Media
मनोरंजन

सामने आई विराट-अनुष्का की बेटी की तस्वीर साबित हुई 'फेक'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ महीनों में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के घर से खुशखबरी सामने आ चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीबुड स्लेव्स के बच्चों की एक झलक पाने के लिए उन्हें फैन्स बैचेन रहते हैं, लेकिन स्लेव्स अपने बच्चों को अपने फैन्स से छुपाकर रखते हैं। वहीं, कल यानी 11 जनवरी 2021 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के घर एक नन्ही परी आई है। जिसकी फोटो काफी वायरल हो रही है, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आने पर पता चला कि, यह फोटो फेक थी।

काफी वायरल हो रही फोटो :

दरअसल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर सोमवार की दोपहर एक बेटी ने जन्म लिया। अपने घर नन्ही परी आने की खुशखबरी विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स द्वारा शेयर की। अनुष्का और विराट के माता पिता बनने के बाद से उनके फैन्स की बधाइयों का ताता लग गया। इसी बीच उनकी बेटी की पहली तस्वीर काफी वायरल होती नजर आई। जिसे विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने साझा किया था। विकास कोहली ने पोस्ट किया, 'खुशी ओवरबोर्ड... घर में परी आई है।

काफी वायरल हो रही फोटो साबित हुई फेक :

विकास कोहली द्वारा शेयर की गई फोटो ने कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस फोटो के साथ ही बधाईयां आना शुरू हो गई थी, लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि, यह तस्वीर अनुष्का और विराट की बेटी की है ही नहीं। दरअसल, विकास कोहली ने एक सफेद कंबल में लिपटे नवजात शिशु के पैर की तस्वीर पोस्ट की। जो काफी वायरल हो रही थी और लोग इसे विराट और अनुष्का की बच्ची की पहली तस्वीर मान रहे थे। हालांकि विराट ने सच्चाई बताते हुए अपने फैन्स की गलतफहमी दूर की और बताया कि ये असली तस्वीर नहीं है।

विराट ने दी थी खुशखबरी :

विराट कोहली ने बेटी के होने की खबर कुछ इस प्रकार देते हुए लिखा था कि, 'हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि, आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं।' साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय उनको थोड़ी प्राइवेसी की चाहिए।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT