परीक्षा में नकल करने वालो के लिए नया कानून
परीक्षा में नकल करने वालो के लिए नया कानून  Social Media
भारत

परीक्षा में नकल करने वालो को 10 साल की जेल और होगी संपत्ति कुर्क

Deeksha Nandini

भारत। उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहाँ परीक्षा में नकल करने पर 10 साल की जेल और संपत्ति कुर्क की सजा का प्रावधान किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार इस कानून को बनाने की प्रक्रिया कर रही है। अब तक किसी भी राज्य में परीक्षा में नकल करने पर इस तरह का कठोर कानून लागू नही हुआ है।

नकल माफिया पर लगेगा अंकुश :

नकल प्रकरण के मामलो को बढ़ते देखकर उत्तराखंड के सीएम ने नक़ल करने वालो के प्रति सख्त कानून की घोषणा की है। इस कानून का नकल कराने वाले माफिया पर अंकुश लगाने में इस्तेमाल किया जायेगा।सरकार उम्मीद कर रही है कि इस कानून से राज्य में सामूहिक नकल के मामले में लगभग समाप्त हो जायेगे और परीक्षाएं निर्विवाद होगी।

उत्तराखंड के सीएम ने कही यह बात :

परीक्षा में नकल करने को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि,"बहुत दिनों से हम नकल पर एक कठोर कानून की तैयारी कर रहे थे। इस कानून के तहत अगर कोई नकल करते वक्त पकड़ा जाता है तो वह अगले 10 वर्षों तक परीक्षा में भाग नहीं ले पाएगा।नकल करवाने वाले पकड़े जाने पर उन्हें 10 साल की कैद और उनकी सारी संपत्ति कुर्क होगी"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT