गणेश विसर्जन के दौरान डूबे 15 लोग
गणेश विसर्जन के दौरान डूबे 15 लोग  Social Media
भारत

MP के बाद अब हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी सामने आए गणेश विसर्जन के दौरान लोगों के डूबने के मामले

Kavita Singh Rathore

हरियाणा/ उत्तर प्रदेश, भारत। पिछले दस दिनों से पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पिछले कई सालों से गणेश विसर्जन के दौरान कई लोगों के डूबकर मरने की ख़बरें सामने आती रही हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई तरह के नियम बना दिए हैं, जिससे इस तरह के हादसे न हो, लेकिन फिर भी इस साल भी इस तरह के हादसों की ख़बरें सामने आने लगी है। आज शाम को मध्य प्रदेश के मंदसौर के बाद अब हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी गणेश विसर्जन के दौरान लोगों के डूबने की खबर सामने आई है।

हरियाणा में हुए हादसे :

हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गणेश विसर्जन के समय 5 जगह बड़े हादसे हो गए। जिसके चलते कुल 15 लोगों की जान जाने की खबर है। हालांकि, यह सभी जाने अलग अलग हादसों में गई हैं। इन सभी जगह धूमधाम से हो रहा विसर्जन का माहौल शोक में बदल गया। बताते चलें, हरियाणा में गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के समय डूबने की घटना महेंद्रगढ़ और सोनीपत से सामने आई है। इन दोनों जगह हुए हादसों को मिलकर हरियाणा में कुल 7 लोगों की मौत हुई है।

  • हरियाणा के कनीना-रेवाडी रोड पर स्थित गांव झगड़ोली में 9 लोग झगड़ोली नहर में बह गए, जिससे 4 लोगोे की मौत हो गई और बाकी को बचा लिया गया है, लेकिन इन चारों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

  • सोनीपत में गणेश विसर्जन के समय यमुना नदी में बह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि, इन हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है, यह सभी आसपास के ही रहने वाले लोग बताए जा रहे हैं।

उतर प्रदेश में हुए हादसे :

हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश से भी गणेश विसर्जन के समय अलग-अलग जिलों में बड़े हादसे हो गए हैं। इन हादसों में कुल 8 लोगों की जान डूबने से चली गई। यहां, सबसे दर्दनाक हादसा संत कबीर नगर की आमी नदी से सामने आया है। क्योंकि, यहां एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। इनमें तीन बहन और एक भाई शामिल थे। परिवार की रो रो कर हालात खराब है। खबरों की माने तो, इन चारों में से एक भाई नदी में उतरा तो बाकी की तीनों बहनें भी नदी में उतर गईं। इनमे से एक बच्चे का पैर गहरे पानी में फंस गया। जिसको बचाने के चक्कर में एक-एक कर चारों बच्चे नदी में उतरते गए ओर सभी डूब गए। इन सभी के शव निकाल लिए गए हैं। इनके अलावा -

  • ललितपुर से 2 लोगों की जान जाने कि खबर है।

  • उन्नाव में भी 2 लोगों के डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, ललितपुर और उन्नाव में हुए हादसों से जुड़ी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT