पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में 26 नक्सलियों की मौत
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में 26 नक्सलियों की मौत Social Media
भारत

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में 26 नक्सलियों की मौत

Author : Kavita Singh Rathore

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र। देश की मोदी सरकार पिछले काफी सालों से एक्शन में नजर आरही है। चाहे वह ऑनलाइन रूप से हो या ऑफलाइन। पिछले साल में भारत सरकार ने कई ऐप बैन करके डिजिटल स्ट्राइक की थी। जबकि पिछले कई सालों से देश में आतंकियों और नक्सलियों के एनकाउंटर की ख़बरें लगातार सामने आरही है। वहीं, आज शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

एनकाउंटर में नक्सलियों के मारे जाने की खबर :

दरअसल, आज शनिवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में 26 नक्सलियों के मारें जाने की खबर आई है। आज सुरक्षाबलों ने इन नक्सलियों को मार गिराने के साथ बड़ी जीत हासिल की है। हालांकि, इस एनकाउंटर में 3 जवानों के भी घायल होने की खबर हैं। इस एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए गढ़चिरौली के SP अंकित गोयल ने बताया है कि, 'मारें गए नक्सलियों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। सीनियर कैडर का हार्डकोर नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी इस मुठभेड़ में ढेर हुआ है। इसके साथ ही और कई बड़े लीडरों को भी मार गिराया गया है। अपने देश के जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। पूरी सही जानकारी जवानों के लौटने पर ही मिल सकेगी।'

घटना स्थल से बरामद हुए भारी मात्रा में हथियार :

ख़बरों की मानें तो, जवानों को खबर मिली थी कि, गढ़चिरौली के ग्यारापट्टी के जंगल में बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली पाए जा सकते हैं। इसी जानकारी के आधार पर शनिवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 यूनिट को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। जैसे ही जवान बताये गए इलाके के जंगलों में गए तो, नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। जबाव में जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 26 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग का यह सिलसिला कई घंटों तक चला। घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और कुछ सामान बरामद हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT