पंजाब : खोखर गांव में आल्टो कार और टिप्पर की जबरदस्त टक्कर, 5 की मौत
पंजाब : खोखर गांव में आल्टो कार और टिप्पर की जबरदस्त टक्कर, 5 की मौत Social Media
भारत

पंजाब : खोखर गांव में आल्टो कार और टिप्पर की जबरदस्त टक्कर, 5 की मौत

Author : Kavita Singh Rathore

गुरदासपुर, पंजाब। भारत के लगभग सभी राज्य पहले ही गंभीर बीमारी कोरोना का सामना कर रहे हैं। ऐसे में देशभर से आये दिन कोई न कोई सड़क हादसों और अनवांछित दुर्घटना की खबरें सामने आने का सिलसिला जारी है। ऐसे में शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित एक खोखर नामक गांव से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में 5 लोगों की मौत :

दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित एक खोखर गांव में कल देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हदसे के तहत एक आल्टो कार और टिप्पर की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। मरने वाले लोगों में चार लोग एक ही परिबार के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा मरने वालो में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक चार साल का बच्ची शामिल है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय ब्रिकम मसीह पुत्र सादिक मसीह निवासी कलानौर, 45 वर्षीय पड़ोसी मास्टर गुरनाम सिंह, 43 वर्षीय गुरनाम सिंह की पत्नी संदीप, 26 वर्षीय गुरनाम सिंह की बहन रिंपी और रिंपी की 4 वर्षीय बच्ची कैली के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा :

खबरों की मानें तो, कलानौर के रहने वाले मास्टर गुरनाम सिंह अपनी चार साल की बेटी कैली की दवा लेने के लिए गुरदासपुर के एक डॉक्टर के पास गए थे। मास्टर गुरनाम सिंह के कहने पर उनके पड़ोसी दोस्त ब्रिकम मसीह अपनी आल्टो कार में मास्टर के परिवार के चार सदस्यों को लेकर गुरदासपुर डॉक्टर के पास आये थे। यह लोग जब वहां से वापस लौट रहे थे तब ही अचानक यह हादसा हुआ। यह घटना गुरदासपुर में कलानौर रोड पर स्थित कैब्रिज स्कूल के नजदीक गांव खोखर के पास हुआ। हादसे की वजह कार ओवरटेक करना बताई जा रही है। जब चालक ब्रिकम एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। ईसिस दौरान यह हादसा हो गया।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस :

इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतकों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच में जुटी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT