कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा 700 के पार निकला
कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा 700 के पार निकला Social Media
भारत

कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा 700 के पार निकला

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देशभर में महामारी कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए दवाई और कड़ाई के साथ इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। हालांकि, अब देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण काबू में आ रहा है, लेकिन महामारी का सामने आकर मुकाबला कर रहे डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना संक्रमण से जूझते मौत के आंकड़ों में उछाल आ रहा है।

डॉक्टरों की कोरोना से मौत का आंकड़ा 700 के पार :

भगवान समान डॉक्‍टरों को देश में कोरोना वॉरियर के नाम की पहचान दी गई है, क्‍योंकि खतरनाक महामारी के दौर में डॉक्‍टर्स अपनी अपनी जान पर खेलकर इस घातक बीमारी की चपेट में आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे है और अपनी जिम्‍मेदारी निभा रहे है। इस बीच डॉक्टरों की मौत के आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा बताया गया कि, ''कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव में 719 डॉक्टरों की मौत हुई है।''

बिहार और दिल्ली में डॉक्टरों की मौत :

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान 719 डॉक्टरों की मौत हुई है, इनमें से सबसे ज्‍यादा बिहार के 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है।

बता दें कि, देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कंट्रोल में आ रही है, महामारी का फैलाव धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी इस घातक वायरस का खतरा टला नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी और इसी लहर में भगवान समान डॉक्‍टरों की कोरोना ने जान निगल ली है, डॉक्टरों की मौत के आंकड़ों की लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है, ये आंकड़े निश्चित तौर पर परेशानी खड़े कर सकते हैं।

इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना से 646 डॉक्टरों की मौत हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT