गुजरात के अहमदाबाद के मेमनगर में एक बस में लगी आग
गुजरात के अहमदाबाद के मेमनगर में एक बस में लगी आग Social Media
भारत

गुजरात के अहमदाबाद के मेमनगर में एक बस में लगी आग, बस स्टैंड पर मचा हड़कंप

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • गुजरात के अहमदाबाद से आई बड़ी खबर

  • अहमदाबाद के मेमनगर में एक बस में लगी आग

  • बस स्टैंड पर मचा हड़कंप

  • कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने बुझाई आग

अहमदाबाद, भारत। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, यहां के मेमनगर बस स्टेशन पर खड़ी एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के मेमनगर में एक खड़ी बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया सभी यात्री सुरक्षित हैं। इसके बाद बस स्टॉप को तुरंत खाली करा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। बस में भीषण आग लगने के बाद आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखी गईं और धुआं बस स्टैंड पर फैल गया।

घटना वापी के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की है। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फायर सर्विस कर्मी आग बुझाते हुए देखे गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि, आग लगने से कुछ मिनट पहले ही करीब 40 यात्री बस से उतरे थे। यात्रियों के उतरने के तुरंत बाद ही अचानक बस में आग लग गई। BRTS बस के स्टेशन पर पहुंचते ही बाकी बचे सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस में आग लगने से पूरे मेमनगर बीआरटीएस बस स्टैंड को खाली करा लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया:

अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, "हादसे के बाद बस स्टॉप को भी तुरंत खाली करा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।" इससे पहले गुजरात के ही एक केमिकल फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना सामने आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT