Delhi Election 2020
Delhi Election 2020 Social Media
भारत

AAP नेता संजय सिंह का वोटिंग पर्सेंट को लेकर EC से सवाल

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल 8 फरवरी को मतदान हो चुका है। इसके बाद से एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने अब तक वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं किया है। जिस को लेकर आप के नेता संजय सिंह ने EC से सवाल खड़े करते हुए कहा, मतदान के 24 घंटे के बाद भी वोटिंग पर्सेंट जारी क्यों नहीं हुआ।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में 70 विधानसभा हैं लेकिन मतदान के 24 घंटे के बाद भी वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं हुआ है। चुनाव आयोग स्पष्ट करे कि इतनी देरी क्यों है?

संजय सिंह ने कहा कि, कल दिल्ली के चुनाव संपन्न हुए, 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि, चुनाव आयोग ये बताने को तैयार नहीं कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ। इसका मतलब कहीं कुछ दाल में काला है, कोई खेल चल रहा है अंदर ही अंदर।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा, मतदान के 24 घंटे के बाद भी वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं हुए। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT