सीएम योगी ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना Social Media
भारत

गुजरात में जनसभा संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना

Raj News Network

गुजरात, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 नवंबर से गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सीएम योगी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत मोरब, भरूच और सूरत से करी थी उसके बाद वह 2002 के गुजरात दंगे वाले क्षेत्र गोधरा भी गए और रोडशो करके अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा। आज सीएम योगी ने गुजरात के 2 जिलों में जनसभा संबोधित की है, जिसमे उन्होंने अपने पार्टी के लिए वोट मांगने के साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस और गुजरात इलेक्शन में खड़ी होने वाली नई पार्टी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा-

खेड़ा जिले के महुुधा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा- इसी साल फरवरी–मार्च में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 403 में से बस 2 सीट आई थी। उन्होंने आगे अपनी बात बढ़ाते हुए कहा की इंसान के मरते वक्त उसको कंधा देने के लिए भी 4 व्यक्तियों की जरूरत होती हैं लेकिन कांग्रेस को वो भी नसीब नही हुआ। आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा- आम आदमी पार्टी तो उत्तर प्रदेश में अपना खाता भी नही खोल पाई थी।

उन्होंने इशारों इशारों में कहा- कांग्रेस खत्म हो चुकी हैं और आम आदमी पार्टी भी गुजरात में खाता खोलने से भी दूर हैं।केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने अहमदाबाद जिले के धोलका विधान सभा में कहा की आज भारत आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद से मुक्त हो चुका है एवं सुरक्षित भारत का मॉडल दुनिया के सामने उनकी पार्टी की सरकार ने पेश किया हैंजनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा

गुजरात चुनाव की वोटिंग का पहला चरण 1 दिसंबर को 89 सीटों पर खत्म हुए है जिसमे 60% से ऊपर वोट डाले गए थे l गुजरात चुनाव की वोटिंग का दूसरा चरण 5 दिसंबर को है जो बाकी के 93 सीटों में होंगे। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। हिमांचल प्रदेश में 12 नवंबर को ही सारी 68 सीटों पर वोटिंग हो चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT