AIIMS डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने दी कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की जानकारी
AIIMS डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने दी कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की जानकारी Social Media
भारत

AIIMS डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने दी कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की जानकारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी। हालांकि, वर्तमान समय में देशभर में मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। बैसे तो यह मामले भी 50 हजार प्रतिदिन से ज्यादा ही है, लेकिन पिछले महीने में सामने आये मामलों की तुलना में यह बहुत कम है। कोरोना से बने हालातों में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत मिल रहे है। ऐसे में दिल्ली के आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर साफ कर दिया है।

AIIMS डॉयरेक्टर दी जानकारी :

दरअसल, पूरा भारत कोरोना की दूसरी लहर से काफी सहमा हुआ है, क्योंकि इस दौरान लाखों लोगों की जान चली गई। वहीं, अब सबकी चिंता तीसरी लहर को लेकर लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, कई राज्य की सरकारों ने अब लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू भी हटा दिया है। इसी बीच दिल्ली के आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि,

भारत में तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता है और यह छह से आठ सप्ताह में दस्तक दे सकती है। जैसा कि हमने अनलॉक करना शुरू कर दिया है, फिर से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है। पहली और दूसरी लहर से हमने सीखा नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर मामलों की संख्या बढ़ने में कुछ समय लगेगा, लेकिन तीसरी लहर अगले छह से आठ सप्ताह या थोड़े और अधिक समय में आ सकती है। हालांकि इसकी गंभीरता वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर निर्भर करेगी। तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अनिवार्य रूप से मास्क लगाना महत्वपूर्ण है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल के पालन और भीड़ को रोकने के मामले में कैसे आगे बढ़ते हैं।
डॉ. रणदीप गुलेरिया, AIIMS डायरेक्टर

AIIMS डायरेक्टर का सुझाव :

डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने सुझाव देते हुए कहा है कि, 'देश में 5% से अधिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों, जिलों या क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए।'

विशेषज्ञों ने अक्टूबर तक जताई आशंका :

कुछ विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई है कि, भारत में कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर तक आ सकती है। जबकि, कुछ विशेषज्ञों ने करीब 12 सप्ताह बाद इसके आने की आशंका जताई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT