Bihar : रास्ता भूल हाजीपुर रूट पर पहुंची 'अमरनाथ एक्सप्रेस' ट्रेन
Bihar : रास्ता भूल हाजीपुर रूट पर पहुंची 'अमरनाथ एक्सप्रेस' ट्रेन Social Media
भारत

Bihar : रास्ता भूल हाजीपुर रूट पर पहुंची 'अमरनाथ एक्सप्रेस' ट्रेन, अफसर हुए सस्पेंड

Kavita Singh Rathore

बिहार, भारत। आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि, आप कही जा रहे होंगे और रास्ता भूल गए होंगे। हालांकि, ऐसा होना बहुत आम बात है, लेकिन सोचिए अगर किसी ट्रेन के साथ ऐसा हो जाए कि, वह रास्ता भूल जाए तो ? आपको यह पढ़कर शायद हंसी ही आ गई हो, लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है। ऐसा बिहार में तब हुआ जब अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन अपना रुट भूलकर कहीं और चली गई। हालांकि, रेलवे ने इस मामले को मज़ाक में न लेते हुए दो अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाडा़ से एक ट्रेन के रास्ता भूलने का मामला सामने आया है। इस मामले जे तहत गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को यात्रियों को लेकर बरौनी से चली थी और इसे समस्तीपुर पहुंचना था, लेकिन अचानक यह ट्रेन अपना रास्ता भूल गई और रूट बदलते हुए हाजीपुर रूट पर करीब तीन किलोमीटर आगे बढ़ते हुए विद्यापतिनगर पहुंच गई। जब इस मामले की जानकारी सोनपुर रेल मंडल को मिली तो वह हैरान रह गए। हालांकि, विद्यापतिनगर पहुंची इस ट्रेन को फिर से वापस बछवाड़ा लाया गया। फिर बछवाड़ा से यह ट्रेन समस्तीपुर के लिए भेजी गई।

दो अफसर सस्पेंड :

बताते चलें, जैसे ही ट्रेन दूसरे रूट पर गई, कुछ ही देर में ड्राइवर का ध्यान ट्रेन के दूसरे रूट पर जाने पर चला गया। यदि ड्राइवर का ध्यान रुट पर नहीं जाता तो कोई बड़ा हादसा होकर सैकड़ों यात्रियों की जान भी जा सकती थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने लापरवाही बरतने को लेकर बछवाड़ा स्टेशन के दो असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) को सस्पेंड कर दिया है। डिवीजन रेलवे मैनेजर (DRM) नील मणि ने इस मामले को बड़ी लापरवाही बताया है।साथ ही DRM ने बछवाड़ा स्टेशन के ASM कुंदन कुमार और सूरज कुमार को निलंबित कर दिया और मामले की जांच का आदेश जारी किये है।

DRM का कहना :

डिवीजन रेलवे मैनेजर (DRM) नील मणि ने इस मामल पर कहा कि, "इस मामले में दो ASM को निलंबित किया गया है। पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।" बता दें, अमरनाथ एक्सप्रेस बरौनी से सुबह 4.45 बजे चली थी और उसे समस्तीपुर जाना था, लेकिन यह ट्रेन 5.15 बजे थ्रू आउट बछवाड़ा से गुजर रही थी। ट्रेन के ड्राइवर को कुछ समझने का समय ही नहीं मिला और ट्रेन विद्यापतिनगर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पहुंच गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT