तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले का अलर्ट जारी
तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले का अलर्ट जारी Deepika Pal-RE
भारत

Weather Update: मौसम का बदलेगा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले का अलर्ट जारी

Priyanka Sahu

Weather Update: देशभर में कड़ाके की जबरदस्त ठंड के कहर से लोग कंपकंपाने को मजबूर हो रहे हैं। ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। इस बीच अब यह खबर सामने आ रही है कि, मौसम अपना मूड बदल सकता है, इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले का अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी :

देखा जाए तो हर साल मकर सक्रांति के बाद सर्दी कम होने लगती है, लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है और लोग सर्दी के सितम के कहर का सामना कर रहे है। कहा जा रहा है कि, ठिठुरन वाली ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी, बल्कि ठंड का प्रकोप अभी और सताने वाला है। बारिश के आसार बनने के चलते मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करते हुए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और ओले गिरने के आसार है।

कुछ इलाकों में ओले भी पड़ने का अनुमान :

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस जबकि आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में 23 और 24 जनवरी को ओले भी पड़ने का अनुमान जताया है।

  • तो वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में  23 और 24 जनवरी को 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।

  • हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 22, 23, 24 और 25 जनवरी को इन राज्यों के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है।

  • जम्मू कश्मीर में 21 जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। 22, 23 और 24 जनवरी को कई इलकों में बरिश और बर्फबारी के आसार हैं। 25 जनवरी को भी घाटी के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।

  • पंजाब को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ, यहां 22, 23, 24 और 25 जनवरी को बारिश, तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने का अनुमान है।

  • उत्तराखंड के कई इलाकों में 23, 24 और 25 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

  • हिमाचल प्रदेश में 23, 24 और 25 जनवरी को सूबे के कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं को झेलना पड़ सकता है एवं तापमान में भी गिरावट हो सकती है। 

  • उत्तर प्रदेश में 23, 24 और 25 जनवरी को तेज हवा चलने और बारिश के आसार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT