मांड्या में अमित शाह ने मेगा डेयरी परियोजना का किया उद्घाटन
मांड्या में अमित शाह ने मेगा डेयरी परियोजना का किया उद्घाटन  Social Media
भारत

कर्नाटक के मांड्या में अमित शाह ने मेगा डेयरी परियोजना का किया उद्घाटन

Priyanka Sahu

कर्नाटक, भारत। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक के मांड्या पहुंचे। इस दौरान वे आज 30 और 31 दिसंबर को मांड्या, बेंगलुरु शहरी जिलों में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में अमित शाह ने आज मांड्या जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड द्वारा मेगा डेयरी परियोजना का उद्घाटन किया।

किसानों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया :

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मांड्या जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड द्वारा 260.90 करोड़ रुपये की लागत से बनी मेगा डेयरी परियोजना के उद्घाटन के मौके पर मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई, केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा और अन्‍य गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। तो वहीं, अमित ने कार्यक्रम को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा- आज़ादी के बाद ही किसानों ने अलग सहकारिता मंत्रालय की मांग की थी। अगर उस समय इस पर काम होता तो आज भारत के किसानों की स्थिति कुछ और होती। PM ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया।

यह प्लांट 260 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है, जिसमें 10 लाख लीटर प्रति दिन दूध को प्रोसेस करने की क्षतमा है जिसे 14 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया जा सकता है। कर्नाटक में 15,210 ग्राम स्तरीय सहकारी डेयरी जिसमें लगभग 26.22 लाख किसान दूध दे रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

दरअसल, मांड्या मिल्क यूनियन मनमुल डेयरी कर्नाटक की दूसरी सबसे बड़ी दुग्‍ध प्रसंस्‍करण इकाई है, जिसकी क्षमता 14 लाख लीटर दूध प्रसंस्‍कृत करने एवं डेयरी में 30 टन दूध पाउडर उत्‍पादन करने का संयंत्र स्‍थापित किया गया है, इसकी पै‍किंग यूनिट 6 लाख लीटर दूध प्रतिदिन पैक कर सकती है।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरु में कर्नाटक राज्य सौहार्द संयुक्त सहकार नियामिता का दौरा करेंगे। इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस क्षेत्रीय मुख्यालय में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं, शनिवार को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में बूथ अध्यक्षों और बूथ स्तर के एजेंटों के सम्मेलन में भी उनके शामिल होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT