लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अमित शाह
लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अमित शाह Raj Express
भारत

लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अमित शाह-मणिपुर मुद्दे पर चर्चा होने दें

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़के अमित शाह

  • अमीत शाह का विपक्ष से अनुरोध मुद्दे पर चर्चा होने दे

  • देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले: अमित शाह

  • लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

दिल्ली, भारत। मणिपुर हिंसा मामले को लेकर जमकर सियासत गरमाई हुई है। इस दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा इस मामले पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है और इस मामले पर चर्चा हो ही नहीं पा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह लोक संग विपक्ष के हंगामे को लेकर भड़के और ईर उन्होंने विपक्षी पार्टियों से लोकसभा में चर्चा करने की अपील की है।

दरअसल, लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष से चर्चा करने की अपील करते हुए अपने बयान में कहा कि, मैं मणिपुर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मेरा विपक्ष से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि, देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।

विपक्ष कोई चर्चा नहीं चाहता क्योंकि अगर चर्चा होती है तो सच बाहर आएगा। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है...कांग्रेस बहस के लिए कभी नहीं आएगी, ये डरे हुए हैं क्योंकि बहस के द्वारा जो सच बाहर आएगा, उससे ये डरते हैं।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

बता दें कि, संसद के मानसून सत्र चल रहा है जिसका आज तीसरा दिन था और पिछले 2 दिनों की तरह आज का दिन भी हंगामेदार रहा। संसद के साधनों में विपक्षी पार्टियों द्वारा मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा किया जा रहा है इस मामले पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। हंगामे के चलते आज भी लोकसभा की कार्यवाही न हो पाई और लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT