अमित शाह
अमित शाह Social Media
भारत

असम: अमित शाह ने विभिन्न CAPFs कैंटीन में खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों का किया ई-शुभारंभ

Author : Priyanka Sahu

असम, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, इस दौरान अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मनकाचर बीओपी का दौरा किया और BSF अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने असम के तमुलपुर स्थित BSF के कैंप में सेंट्रल वर्कशॉप व स्टोर (CENWOSTO-II) का भूमि पूजन किया।

खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों का ई-शुभारंभ :

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न CAPFs कैंटीन में खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों का ई-शुभारंभ किया। BSF के केंद्रीय स्टोर और कार्यशाला के उद्घाटन और खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के शुभारंभ के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन भी दिया और बताया कि, ''खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के टर्नओवर में 248% की वृद्धि हुई है और कुल टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है।''

खादी ग्राम उद्योग आयोग अगर 1 लाख करोड़ का टर्नओवर करता, है तो देश के करोड़ों लोगों को रोज़गार मिलता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

तो वहीं, आज अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि, ''असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की मनकाचर BOP का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व 'Comprehensive Integrated Border Management System' की समीक्षा की। मोदी सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक से आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है।''

सीमावर्ती क्षेत्रों की सबसे बड़ी समस्या विकास का अभाव था, जिससे वहां पलायन होता था। मोदी सरकार वहां निरंतर विकास पहुंचा रही हैै, जिससे पलायन में बहुत कमी आई है। आज मनकाचर BOP (असम) के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के उत्साह व विश्वास को देखकर मन को बहुत प्रसन्नता हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार देर रात को ही असम पहुंचे, इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई) पर उनकी अगवानी की । साथ ही प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अमित शाह का स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT