अमित शाह ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
अमित शाह ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात Social Media
भारत

काेलकाता में BJP कार्यकर्ता की हत्‍या, अमित शाह ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल के काेलकाता के चितपुर में भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की हत्‍या के बाद आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और गृह मंत्रालय ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब करने को कहा हैै।

गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट की तलब :

काशीपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया- मैं पीड़ित परिवार से मिला हूं। चौरसिया की दादी को भी नहीं बख्शा गया, उनको भी मारा गया। भाजपा के कार्यकर्ता अदालत के सामने गए हैं कि, इसका वीडियोग्राफी के साथ पैनल पोस्टमॉर्टम हो और मामले की जांच CBI को सौंपा जाना चाहिए। गृह मंत्रालय भी इस घटना का गंभीरता से संज्ञान में ले रहा है और आज ही गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

आज भाजपा के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की राजनीतिक रुप से हत्या कर दी गई। उनके परिवार का कहना है कि, उनकी जघन्य रूप से हत्या हुई है। कल ही टीएमसी को एक साल हुआ है और उसके दूसरे दिन ही राजनीतिक हिंसा और हत्या की परंपरा को फिर से शुरू किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि, शुक्रवार की सुबह के वक्‍त उत्तरी कोलकाता में एक भाजपा नेता का शव मिला था। इस बारे में उत्तर कोलकाता के भाजपा अध्यक्ष कल्याण चौबे का दावा है कि, ''भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता की बॉडी आज सुबह लटकी हुई मिली है। वह बहुत कुशल थे, हमने कल रात उनके नेतृत्व में 200 बाइक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन आज सुबह उन्हें घोष बागान रेल यार्ड में मृत पाया।'' गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बीजेपी कार्यकर्ता के हत्या की घटना सामने आ चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT