अहमदाबाद में निकल रही Jagannath Rath Yatra-मंगला आरती में शामिल हुए अमित शाह
अहमदाबाद में निकल रही Jagannath Rath Yatra-मंगला आरती में शामिल हुए अमित शाह Twitter
भारत

अहमदाबाद में निकल रही Jagannath Rath Yatra-मंगला आरती में शामिल हुए अमित शाह

Author : Priyanka Sahu

अहमदाबाद, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं, इस दौरान आज अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकल रही है। अमित शाह अहमदाबाद में ही हैं, इस दौरान अमित शाह ने आज सोमवार सुबह जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और मंगला आरती में शामिल हुए।

हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है :

दरअसल, भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती सुबह चार बजे होती है, इस दौरान आरती में अमित शाह अपने परिवार के साथ हिस्सा लेने पहुंचे और यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा की। भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती का आनंद लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर यह भी बताया- जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है। आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें।

श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर अपनी कृपा बनायें रखें और सभी के जीवन को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण करें। जय जगन्नाथ
गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि, जगन्नाथ धाम को धरती पर बैकुंठ कहा गया है और हर साल रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ निकाला जाता है। अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा रूट करीब 13 किमी. का है। आम तौर पर इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड संकट काल के कारण इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है, सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को शामिल होंगे, ऐसे में रथ यात्रा 4-5 घंटे में पूरी हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT