अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया आत्मसमर्पण
अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया आत्मसमर्पण Social Media
भारत

अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया आत्मसमर्पण, मर्सिडीज में आकर किया सरेंडर

Sudha Choubey

पंजाब, भारत। खालिस्तान समर्थक कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह (Pro-Khalistan Amritpal Singh) के खिलाफ पंजाब पुलिस ने कार्यवाई तेज कर दी है। खबर आई है कि, अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने जालंधर में पुलिस के सामने सरेंडर (Uncle and driver surrendered) कर दिया, जबकि उसकी तलाश जारी है। दोनों चाचा और ड्राइवर अमृतपाल की ही मर्सिडीज कार में सरेंडर करने आए थे, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि, अजनाला कांड में अमृतपाल की गिरफ्तार के प्रयास जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने इस बारे में पुष्टि की है कि, "वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने कल रात पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने मेहतपुर में खुद को पुलिस के हवाले किया। वे देर रात चोरी-छिपे थाने पहुंचे। दोनों मर्सिडीज कार में आए थे। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

अमृतपाल के 112 समर्थक हुए गिरफ्तार:

बता दें कि, पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया है। अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने 'फ्लैग मार्च' किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि, मामले में अब तक कुल 112 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं, जबकि रविवार को 34 को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने यह भी कहा कि, वारिस पंजाब डी प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है।

सोमवार दोपहर तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं:

जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। वहीं, पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में रविवार से बंद मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाओं को सोमवार दोपहर तक बंद रखा जाएगा। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया था कि, अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को अधिकारियों ने रविवार को गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT