भिवानी-हांसी सड़क को चार लेन बनाने की मंजूरी
भिवानी-हांसी सड़क को चार लेन बनाने की मंजूरी Social Media
भारत

भिवानी-हांसी सड़क को चार लेन बनाने की मंजूरी

News Agency

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग-एनएच संख्या-148बी के भिवानी-हांसी सड़क खंड को चार लेन का बनाने की मंजूरी दी गई है। श्री नितिन गडकरी ने आज ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के भिवानी और हिसार जिलों में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत एनएच-148बी के भिवानी-हांसी सड़क खंड को चार लेन का बनाने की मंजूरी दी गई है और इस पर 1322.13 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना तेज आवाजाही और बेहतर अंतर-जिला कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस सेक्‍शन के विकास से इस मार्ग पर यातायात और माल ढुलाई के काम में सुधार होगा। इससे न सिर्फ यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाया जा सकेगा, बल्कि यात्रा के समय में और वाहन परिचालन लागत में कमी आएगी। परियोजना पर काम पूरा होने से हरियाणा में आधारभूत अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

श्री गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि तेलंगाना के मुलुगु जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-163 के हैदराबाद-भूपालपट्टनम खंड पर फुटपाथ के साथ दो लेन की सड़क को चौड़ा करने को मंजूरी दी गई है और पर कुल 136.22 करोड़ रुपए लागत आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि लकनावरम झील और बोगोथा झरने जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण से तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बीच अंतरराज्यीय संपर्क में सुधार होगा। उनका कहना था कि मुलुगु जिला एक वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिला है और इस खंड पर सड़क के बेहतर विकास से उग्रवादी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में राज्य सरकार को मदद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT