Arunachal Pradesh Earthquake tremors
Arunachal Pradesh Earthquake tremors Social Media
भारत

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटकों से कांपी धरती

Author : Kavita Singh Rathore

अरुणाचल प्रदेश। जहां, पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, भारत के कुछ राज्य कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में कई राज्यों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा था। वहीं, आज अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, यह भूकंप के झटके बहुत हलके थे। इन भूकंप के झटकों से फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, आज अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां आज सुबह महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गयी। इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई। खबरों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ कर खड़े हो गए।

भूकंप का केंद्र :

खबरों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में आये इस भूकंप का केंद्र तवांग में 10 किलोमीटर नीचे गहराई में बताया जा रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं हैं जब अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हो। अरुणाचल प्रदेश में 29 सितंबर को भी भूकंप के झटके महसूस हुए किए गए थे। तब यहाँ, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। तब भी किसी प्रकार के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी।

भूकंप के झटकों से डर का माहौल :

गौरतलब हैं कि, देश के कई राज्यों में लगातार महसूस किए जा रह भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल है। बताते चलें, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीते दिनों में भी कई जगहों से भूकंप की खबरें आती रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT