अजय माकन ने खड़गे की कोशिश पर पानी फेरा
अजय माकन ने खड़गे की कोशिश पर पानी फेरा Social Media
भारत

केजरीवाल एक भ्रष्ट नेता, लोगों को उनके साथ नहीं जाना चाहिए : अजय माकन

Aniruddh pratap singh

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के एक ट्वीट के विपक्षी एकता के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच समन्वय कायम करने का प्रयास कर रही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के मुकाबले में विपक्षी दलों के बीच एकता कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अजय माकन ने विवादित ट्वीट करके नई तरह की समस्याएं खड़ी कर दी हैं। उनके इस ट्वीट से विपक्षी दलों के बीच एकता कायम करने के प्रयास प्रभावित हो सकते हैं।

खड़गे ने सीएम केजरीवाल को किया फोन :

हाल ही में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम अरविंद केजरीवाल को कॉल करके कहा कि कि वह इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। सभी पार्टियां विपक्षी दलों के बीच एकजुटता पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सीएम केजरीवाल को कॉल किया था। कहा जा रहा है कि जल्दी ही राहुल गांधी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाने वाले हैं।

माकन के ट्वीट ने खड़गे के प्रयासों पर फेरा पानी :

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के एक ट्वीट ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि केजरीवाल एक भ्रष्ट नेता हैं। माकन ने अपने ट्विटर हैंडल पर बहुत बड़ा पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को केजरीवाल के साथ नहीं जाना चाहिए। भ्रष्टाचार की मदद से उन्होंने कई राज्यों में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है और भाजपा की मदद की है।

चिदंबरम-सिंघवी से कहा केजरीवाल का केस नहीं लड़ें :

इतना ही नहीं, उन्होंने सिंघवी और चिदम्बरम जैसे वरिष्ठ वलीकों से भी केजरीवाल का केस नहीं लड़ने की अपील की है। माकन ने कहा ऐसा करने से कैडर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अजय माकन के इस ट्वीट ने पार्टी के आलाकमान को परेशानी में डाल दिया है। माकन अपने इस बयान पर खुद भी खामोश हैं और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी खामोश है. हालांकि कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा है कि यह उनका निजी बयान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT