बिहार बोर्ड ने बारहवीं में फेल हुए परीक्षार्थी के लिए जारी किया नया अपडेट
बिहार बोर्ड ने बारहवीं में फेल हुए परीक्षार्थी के लिए जारी किया नया अपडेट  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

बिहार बोर्ड ने 12वीं में फेल हुए परीक्षार्थियों के लिए जारी किया नया अपडेट

Author : Kavita Singh Rathore

Bihar Board 12th Compartmental Exam 2021 : देशभर में पिछले साल से ही कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल अब तक बंद ही हैं। लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन ही करवाया गया। इनमें बिहार बोर्ड 2021 की कक्षा बारहवीं की परीक्षा भी शामिल है। बीते गुरुवार को इन बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने की खबर सामने आई थी, लेकिन कई लोगों के एक साथ विजिट करने के कारण बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक बढ़ गया और इसी के चलते की वेबसाइट क्रैश हो गई। वहीं, अब बिहार बोर्ड ने एक नया अपडेट जारी किया है।

कम्पार्टमेंटल परीक्षा से जुड़ी घोषणा :

दरअसल, बीते गुरुवार बिहार बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने के बाद बारहवीं के छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था, जो उन्हें शुक्रवार को देखने मिला, इस परीक्षा में जो विधार्थी फेल हो गए हैं। उनके लिए बिहार बोर्ड ने नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने 'कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षाओ' की तारीख की घोषणा की है। यह कम्पार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित की जाएंगी। बता दें, कंपार्टमेंटल की परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं, जो एक या दो विषयों में फेल हुए हैं। इन तारीखों में होने वाली परीक्षा में साइंस, आर्ट्स एयर कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के विधयर्थी शामिल हो सकते हैं।

इन तारीखों में भर सकते हैं फॉर्म :

बताते चलें, ऐसे विधार्थी जो एक या दो विषयों में फेल हुए है उन्हें दोबारा परीक्षा देने के लिए पहले फॉर्म भरना पड़ेगा। उसके लिए बिहार बोर्ड ने 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक की तारीख निर्धारित की है। बता दें कि, कंपार्टमेंटल परीक्षा में साल 2016 तक सिर्फ एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को मौका दिया जाता था, लेकिन बोर्ड में पैटर्न में बदलाव करते हुए साल 2017 से कंपार्टमेंटल परीक्षा में 2 विषयों में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को मौका देना शुरू कर दिया है। बताते चलें, इस साल बिहार राज्य का रिजल्ट 78% रहा जबकि, 22% परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें, जो परीक्षार्थी दो से भी ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं वह कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं दे सकते हैं।

क्या रहा रिजल्ट :

बताते चलें, इस साल 13.5 लाख (13,04,267) छात्रों ने बिहार बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से 10 लाख (1045950) से ज्यादा छात्र पास हुए हैं। जबकि, शेष बचे छात्रों में एक या एक से ज्यादा विषयों में फेल वाले विद्यार्थी भी शामिल है। बता दें, कंपार्टमेंटल परीक्षा में बहुत कम नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी नंबर बढ़ाने की मंशा से शामिल हो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT