'दो हजार बीस, हटाओ नितीश' लालू का तुकबंदी नारा हुआ ट्विटर पर ट्रोल
'दो हजार बीस, हटाओ नितीश' लालू का तुकबंदी नारा हुआ ट्विटर पर ट्रोल Social Media
बिहार

'दो हजार बीस, हटाओ नितीश' लालू का तुकबंदी नारा हुआ ट्विटर पर ट्रोल

Author : Rishabh Jat, Vinita gupta

राज एक्सप्रेस। बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लालू ने ट्विटर पर तुकबंदी करते हुए नारा ट्वीट किया, जिसको लेकर वो खासी चर्चा का विषय बन गए, तो यूजर्स ने उन्हें जमके ट्रोल भी किया। जानकारी के लिए बता दें कि, लालू चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे हैं परन्तु कुछ समय के लिए वे रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान जेल से बाहर आये और इस बीच ही उन्होंने ट्विटर से नारा देते हुए ट्वीट किया "दो हजार बीस, हटाओ नीतीश" उनके इस ट्वीट के बाद वे यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया के शिकार हो गए, लोगों ने उनको ट्वीटर पर ट्रोल कर दिया।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) गठबंधन सहयोगी दल हैं। राष्ट्रीय जनता दल यहां मुख्य विपक्षी पार्टी है, चुनाव से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और एक ट्वीट कर नारा दिया है-दो हजार बीस, हटाओ नीतीश। बिहार में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन है। अगला चुनाव भी दोनों पार्टियां एक साथ लड़ सकती हैं। ये संभावना इसलिए भी मजबूत दिखाई दे रही है क्योंकि झारखंड में दोनों दल साथ थे और नतीजा भी काफी अच्छा सामने आया, बिहार चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने एक सुर में जेडीयू पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

केंद्र में कभी 'किंगमेकर' की भूमिका निभाने वाले लालू यादव बिहार से करीब 350 दूर झारखंड की राजधानी रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं। वे राजनीति में आजकल बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं दिखते लेकिन पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें अपना आदर्श बताकर आगे बढ़ सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT