बिहार के छपरा में शराब के सेवन से मरने वालों की संख्‍या में इजाफा
बिहार के छपरा में शराब के सेवन से मरने वालों की संख्‍या में इजाफा Social Media
बिहार

बिहार के छपरा में शराब के सेवन से मरने वालों की संख्‍या में इजाफा

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार में शराबबंदी के बावजूद न तो अवैध तरीके से शराब का कारोबार रूक रहा और न ही शराबी शराब पीने से मान रहे है नतीजन वो अपनी जान गंवा रहे है। शराबबंदी होने पर भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है, यहां जहरीली शराब का जमकर कहर बरपा हुआ है, जिससे मरने वालें की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है।

शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 30 :

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई है। हालांकि, गुरुवार की सुबह तक मृतकों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई। बताया जा रहा है कि, जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक 16 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था। वहीं तीन शवों का परिजनों से खुद से अंतिम संस्कार कर दिया है,. कई गंभीर रुप से बीमार लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल और पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।

दरअसल, इससे पहले छपरा में जहरीली शराब पीने के कारण 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी। तो वहीं, 5 लोगों की हालत गंभीर होने की भी पुष्टि हुई थी। तो वहीं, जहरीली शराब के कहर के बीच पुलिस कुछ भी कहने से मना रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि, ''मामले में पुलिस की जांच अभी चल रही है। बिना जांच के कुछ भी कहना इस संदिग्ध मामले में काफी गलत हो सकता है। घटना के बाद से ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी। सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी। कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि, दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है।''

हिरासत में 30 लोग :

इसके अलावा एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने यह बताया कि, 30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जहरीली शराब से संदेहास्पद मौत मानकर ही मामले की जांच की जा रही है। रेंज डीआइजी कैंप कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT