बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग- CM नीतीश समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट
बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग- CM नीतीश समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट Priyanka Sahu -RE
बिहार

बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग- CM नीतीश समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। महामारी कोरोना काल के बीच आज 3 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है, इस दौरान सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया और मौके पर अपने-अपने अंदाज में लोगों से मतदान करने की अपील की है।

पटना में CM नीतीश ने किया मतदान :

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया, वोट डालने के बाद CM नीतीश कुमार ने विक्ट्री साइन दिखाया और लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की है।

राजद नेता तेजस्वी ने डाला वोट :

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पटना में मतदान किया, इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं। यहां राबड़ी ने कहा कि, 'बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए।' तो वहीं, वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा-

दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें। परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं। हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे गए हैं उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे। बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था, बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति सभी को पता है, मौजूदा सरकार से लोग काफी खफा हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव

चिराग पासवान ने किया मतदान :

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने राघोपुर विधानसभा के बूथ नंबर 24 पर अपना मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

मैं लिखकर दे सकता हूं कि नीतीश कुमार अब कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। चिराग पासवान की अगुवाई में लोकजनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए से अलग होकर दम भर रही है, लेकिन वह इसी के साथ यह दावा भी कर रही है कि राज्य में बीजेपी के साथ सत्ता पर काबिज होगी। मैं आप सब को लिखित में यह बात दे सकता हूं कि नीतीश कभी भी दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
LJP नेता चिराग पासवान

बिहार के डिप्टी CM सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया और उन्होंने यहां लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT