बिहार NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल- जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव
बिहार NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल- जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव Social Media
बिहार

बिहार NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल- जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। अब आज बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान कर दिया है।

एनडीए में सीटों का बंटवारा :

एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि, जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें और बीजेपी के हिस्से में 121 सीटें आई हैं एवं जेडीयू अपने हिस्से से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा को 7 सीट देगी। इस तरह, जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबांधित करते हुए यह भी बताया कि, एनडीए की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से भी बात चल रही है। बीजेपी आने वाले समय में अपने हिस्से से कुछ सीटें विकासशील इंसान पार्टी को देगी।

हमारी सरकार ने जो काम किया है, उसी के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। जनता मालिक है और वह फैसला करेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बीजेपी-जेडीयू मिलकर कर रही काम :

CM नीतीश ने आगे यह भी कहा, ''बीजेपी-जेडीयू मिलकर काम कर रही हैं और मिलकर ही काम करेंगे। हम लोगों के मन में किसी भी तरह की कोई गलतफहमी नहीं है। हम मानते हैं कि किसी को कुछ कहने से आनंद आता है, तो उसे पूरी आजादी है।''

NDA की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में बिहार के मुख्‍‍‍यमंत्री नीतिश कुमार ने कई बातें कहीं थी, जो आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT