EVM को कोर्ट से क्लीन चिट, PM Modi बोले - बैलेट पेपर का पुराना दौर लौटकर नहीं आएगा
EVM को कोर्ट से क्लीन चिट, PM Modi बोले - बैलेट पेपर का पुराना दौर लौटकर नहीं आएगा Raj Express
बिहार

EVM को कोर्ट से क्लीन चिट, PM Modi बोले - बैलेट पेपर का पुराना दौर लौटकर नहीं आएगा

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी थी ईवीएम से जुड़ी याचिका।

  • पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।

PM Modi : बिहार। INDIA गठबंधन के हर नेता ने EVM को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है लेकिन आज कोर्ट ने साफ कर दिया कि, बैलेट पेपर का पुराना दौर लौटकर नहीं आएगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बिहार के अररिया में जनसभा के दौरान कही है। पीएम मोदी ने कहा, 'अब जब गरीबों को, देश के ईमानदार मतदाता को EVM की ताकत मिली है, तो ये जो चुनाव के दिन लूट चलाते थे, वोट हड़पने के खेल खेलते थे, परेशान है।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। ये लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी मतदाताओं से, विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने के लिए जाएं। 2024 का ये चुनाव भारत को आर्थिक और सामरिक रूप से शक्तिशाली बनाने के लिए है। इसमें, बिहार के आप सभी जागरूक भाई-बहनों की बहुत बड़ी भूमिका है।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर के बहाने लोगों का, गरीबों का अधिकार छीना। पोलिंग बूथ लूट लिए जाते थे, बैलेट पेपर लूट लिए जाते थे। अब जब गरीबों को, देश के ईमानदार मतदाता को EVM की ताकत मिली है, तो ये जो चुनाव के दिन लूट चलाते थे, वोट हड़पने के खेल खेलते थे, अभी भी वो परेशान है। इसलिए उनका दिनरात यही काम रहता है कि कैसे भी करके EVM हटना चाहिए।'

पीएम मोदी ने कहा 'INDI गठबंधन के हर नेता ने EVM को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है। लेकिन आज देश के लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ताकत देखिए, आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए हैं। आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कह दिया है कि बैलेट पेपर वाला पुराना दौर वापस लौटकर नहीं आएगा। आज जब पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, भारत की चुनाव प्रक्रिया की, चुनाव में टेक्नोलॉजी के उपयोग की वाहवाही करती है, तब ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए EVM को बदनाम करने पर लगे पड़े थे।'

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों से 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से मतदान की वापसी की याचिका भी खारिज कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंकपर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT